scorecardresearch
 

VIDEO: 'सीएम न रहो तो होर्डिंग से फोटो ऐसे गायब होती है, जैसे गधे के सिर से सींग' बोले शिवराज सिंह

एक कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, जब हम दूसरों के लिए काम करने के लिए लक्ष्य तय कर लें तो जिंदगी आनंद से भर जाती है. मुझे अभी भी एक मिनट फुर्सत नहीं है. राजनीति में कई लोग ऐसे होते हैं जो रंग देखते हैं. मुख्यमंत्री हो तो चरण कमल के समान हैं. कर कमल हो जाते हैं.

Advertisement
X
कार्यक्रम में बोलते शिवराज सिंह चौहान.
कार्यक्रम में बोलते शिवराज सिंह चौहान.

मध्य प्रदेश में जब से नई सरकार बनी है, तब से सीएम न रहते हुए भी शिवराज सिंह चौहान लगातार सुर्खियों में हैं. कभी अपनी योजना लाडली बहना को लेकर दी गई प्रतिक्रिया से तो कभी लाडली बहनों के उनके प्रति स्नेह से. इसी कड़ी में उनका एक और वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने सियासत में कुर्सी की अहमियत बताई है.

एक कार्यक्रम में बोलते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं, जब हम दूसरों के लिए काम करने के लिए लक्ष्य तय कर लें तो जिंदगी आनंद से भर जाती है. मुझे अभी भी एक मिनट फुर्सत नहीं है. लगातार काम में लगा हूं. यह अच्छा हुआ कि थोड़ा राजनीति से हटकर काम करने का मौका मिल रहा है.

'मुख्यमंत्री हो तो चरण कमल के समान हैं'

'राजनीति में भी बहुत अच्छे कार्यकर्ता, समर्पित कार्यकर्ता, सेवा करने वाले लोग, मोदी जी जैसे नेता हैं, जो देश के लिए जीते हैं. मगर, राजनीति में कई लोग ऐसे होते हैं जो रंग देखते हैं. मुख्यमंत्री हो तो चरण कमल के समान हैं. कर कमल हो जाते हैं. मुख्यमंत्री न रहो तो होर्डिंग से फोटो भी गायब हो जाती है. फोटो ऐसे गायब होती है जैसे गधे के सिंर से सींग'. शिवराज सिंह का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

देखिए वीडियो...

'कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है'

बीते दिनों भी उनका एक वीडियो सामने आया था. शिवराज अपने गृह क्षेत्र बुधनी में थे. यहां उन्होंने कहा, कोई बड़ा उद्देश्य होगा. कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है. ऐसा किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही होता है लेकिन चिंता मत करना. मेरी जिंदगी बहनों, बेटियों और जनता जनार्दन के लिए है. 

'इस धरती पर तुम्हारी जिंदगी से दुख दर्द करने आया हूं. आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा. दिन और रात काम करूंगा. और अब अपना पता है B-8, 74 बंगला. उसका मैंने रख दिया है- मामा का घर'. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement