MP News: इंदौर-भोपाल हाइवे पर कोठरी के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ. अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई. आग की चपेट में आने से ट्रक में भरी शराब जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई और ड्राइवर की जलकर मौत हो गई.
यह हादसा इंदौर-भोपाल हाइवे पर कोठरी के पास सुबह हुआ. ट्रक के पलटने के बाद उसमें अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब जलकर नष्ट हो गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी.
आष्टा थाने के सब-इंस्पेक्टर अविनाश भोपाले ने फोन पर बताया, ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई. इस हादसे में ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.