scorecardresearch
 

खून का सौदा... सतना में 6 बच्चों को HIV होने के बाद बड़ा एक्शन, SDM ने 'स्टिंग' कर पकड़ा ब्लड माफिया

MP Satna News: SDM ने पान की दुकान और ठेलों पर सक्रिय दलालों से खून के लिए संपर्क किया. दलालों ने एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने के बदले 4500 रुपये की मांग की. जैसे ही दलालों ने पैसे लिए, पुलिस और प्रशासन की टीम ने उन्हें दबोच लिया.

Advertisement
X
SDM ने दलालों को दिए नोटों के नंबर पहले ही लिख लिए थे.(Photo:Screengrab)
SDM ने दलालों को दिए नोटों के नंबर पहले ही लिख लिए थे.(Photo:Screengrab)

MP News: सतना जिला अस्पताल में 6 बच्चों के HIV पॉजिटिव पाए जाने के मामले के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. खून की अवैध दलाली करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब सिटी एसडीएम सतना राहुल सिलाडिया ने अपने वाहन चालक के माध्यम से एक स्टिंग ऑपरेशन कराया.

स्टिंग के दौरान 4500 रुपये में ब्लड उपलब्ध कराने की डील तय हुई, जिसके बाद तत्काल प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. अभी तक 3 दलाल चढ़े प्रशासन के हत्थे चढ़े हैं.

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. प्रशासन का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सिटी एसडीएम राहुल सिलाडिया ने बताया, ''हमें सूचना मिली थी कि अस्पताल के बाहर पान की दुकानों और ठेलों पर ब्लड की दलाली होती है. हमने एक व्यक्ति को पर्ची देकर भेजा, जहां दलाल ने 4500 रुपये में खून दिलाने का सौदा किया. हमने नोटों के नंबर पहले ही लिख लिए थे और वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. जैसे ही दलाल ने पैसे लिए, हमने उसे पकड़ लिया. अब हम इनकी 'मोडस ऑपरेंडी' समझ रहे हैं. यदि अस्पताल का कोई भी कर्मचारी इसमें दोषी पाया जाता है, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement

इस कार्रवाई के बाद जिला अस्पताल के ब्लड बैंक और स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठ रहे गंभीर सवालों के बीच प्रशासन की यह पहल बड़ा कदम मानी जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement