scorecardresearch
 

MP: भोपाल में कारोबारी और उसके सहयोगी के घरों से 72 लाख रुपये कैश जब्त

MP News: भोपाल में एक व्यक्ति के घर से नोटों की कई गड्डियाँ बरामद की गईं. पुलिस का कहना है कि वह शख्स मनी एक्सचेंज के कारोबार में काम करने का दावा करता है.

Advertisement
X
छापे में बरामद कैश.
छापे में बरामद कैश.

मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल में एक व्यापारी और उसके परिचित के घरों से 72 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. यह बरामदगी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता के समय की गई है. व्यवसायी फटे और पुराने नोटों को बदलने का काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि इसके लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने उसे अधिकृत किया था. 

पुलिस उपायुक्त (जोन-1) प्रियंका शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने 'हवाला' (अवैध धन लेनदेन) रैकेट के बारे में सूचना मिलने के बाद बीते गुरुवार की रात अशोक गार्डन इलाके में एक व्यापारी के घर पर छापा मारा था. वहां से 31.58 लाख रुपये जब्त किए और उस कमरे को सील कर दिया जहां पैसे मिले थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को फिर पुलिस ने बैरागढ़ इलाके में उसके परिचित के घर से 40.11 लाख रुपये जब्त किए. पुलिस ने आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित कर दिया है. 

बता दें कि कैलाश खत्री (38) पंत नगर अशोका गार्डन में रहते हैं. गुरुवार रात को खत्री के घर दबिश दी गई. उनके घर 31 लाख 87 हजार 73 रुपए कैश मिले. इसके बाद उनके परिचित के घर 40.11 लाख रुपए बरामद हुए. कैलाश ने पुलिस को बताया कि वह 2006 से मनी एक्सचेंज का काम करते हैं और आरबीआई से वह अधिकृत हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement