scorecardresearch
 

बेटी के जन्म के अगले दिन बाढ़ में बह गया मासूम बेटा...रीवा में घर के बाहर उफनते नाले ने छीना लाल

रीवा में बाढ़ के पानी पानी के चलते अपने ही घर से दरवाजे पर खड़ा एक डेढ़ साल का मासूम बह गया. एक दिन पहले ही उसकी मां ने एक बेटी को जन्म दिया था.नाले का जलस्तर अचानक बढ़ने से ये हादसा हुआ है. SDRF की टीम उसके रेस्क्यू में जुटी है.

Advertisement
X
रीवा में घर के बाहर उफनते नाले में डूबा मासूम (Photo: ITG)
रीवा में घर के बाहर उफनते नाले में डूबा मासूम (Photo: ITG)

एक दिन पहले घर में किलकारी गूंजी थी... मां ने बेटी को जन्म दिया लेकिन अगले दिन उसी मां का दूसरा मासूम बेटा घर के दरवाजे तक आई बाढ़ के पानी में बह गया. मामला मध्यप्रदेश के रीवा का है जहां एक परिवार पर दुखों का कहर टूट पड़ा. यहां पीड़ित परिवार के घर के पास से एक नाला गुजरता है. अचानक इस नाले के पानी आने से पूरा इलाका जलमग्न हो गया था. प्रशासन और SDRF की टीम मासूम की तलाश कर रही है लेकिन अब तक कही कोई सुराग नहीं मिला है.

घटना अमहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद नगर की है. संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में बुधवार को पूनम गुप्ता ने एक बच्ची को जन्म दिया. गुरुवार को वह हॉस्पिटल से घर पहुंची. घर में खुशी का माहौल था उसी बीच अचानक सैलाब आया और पूनम गुप्ता के मासूम बेटे रुद्रांश को घर के दरवाजे से बहा ले गया. पिता विजय गुप्ता ने बताया कि डेढ़ साल का मासूम रुद्रांश गुप्ता दरवाजे के बाहर पेशाब करने के लिए निकला था. उसी बीच नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और रुद्रांश बह गया. 

इससे पहले की परिजन कुछ समझ पाते टकराकर लौट रही पानी की तेज लहरों ने मासूम को अपने आगोश में ले लिया. तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि घटना जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंचा है. बच्चे की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया है. लेकिन मासूम का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं इस पूरी घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. जिले में हुई बारिश के बाद नदी नाले उफान पर हैं. नालों में किए गए अतिक्रमण की वजह से रिहायशी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिसका खामियाजा गुप्ता परिवार को चुकाना पड़ा.

Advertisement

नगर पालिक निगम क्षेत्र में चिन्हित नालों पर जबरजस्त अतिक्रमण है और बारिश से पूर्व इन नालों की सफाई भी नहीं कराई गई. जिसके चलते हालात इतने बिगड़े की सामान्य नालियों से निकलने वाला पानी लोगों के बेडरूम तक पहुंच गया है.

रुद्रांश गुप्ता के चाचा विजय गुप्ता ने बताया कि डेढ़ साल का मासूम दरवाजे के बाहर पेशाब करने के लिए निकला था. उसी बीच नाले का जलस्तर तेजी से बढ़ गया और रुद्रांश बह गया. बच्चे की तलाश की जा रही है.
 

Input: विजया

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement