राजा रघुवंशी हत्याकांड में इंदौर और शिलांग पुलिस के ताजा खुलासों ने पूरे मामले को और सनसनीखेज बना दिया है. राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने 'आजतक' से बातचीत में गुस्सा और दर्द जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बहू सोनम ने जानबूझकर उनके बेटे को मौत के घाट उतारा. अशोक ने सोनम के लिए फांसी की सजा और उसके पूरे परिवार के रघुवंशी समाज से बहिष्कार की मांग की है.
अशोक रघुवंशी ने बताया कि पुलिस की जांच से पता चला है कि सोनम ने पहले से ही राजा की हत्या की ठान रखी थी. इसीलिए सोनम ने ही जानबूझकर मेघालय की टिकट बुक करवाई, जबकि मेरा बेटा राजा हनीमून के लिए थाईलैंड जाने की बात करता था. वह उसे जबरन शिलांग ले गई, जहां उसने साजिश के तहत हत्या करवाई.
बता दें कि नवविवाहिता सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन भाड़े के हत्यारों आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर 23 मई को शिलांग के सोहरा में राजा की हत्या की.
फांसी की सजा होनी चाहिए
अशोक रघुवंशी ने गहरे दुख के साथ कहा, ''मेरे बेटे को तड़पा-तड़पाकर मारा गया. उसका शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. मैं हृदय रोगी हूं, इसलिए परिवार ने मुझे अंतिम दर्शन तक नहीं करने दिए. सोनम जैसी क्रूर महिला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.'' उन्होंने यह भी दावा किया कि सोनम ने अपनी कुंडली का 'मंगल दोष' मिटाने के लिए यह हत्या करवाई, ताकि वह अपने प्रेमी राज कुशवाह से दूसरी शादी कर सके.
रघुवंशी समाज से बहिष्कार की मांग
अशोक ने रघुवंशी समाज से अपील की कि सोनम के पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाए. उन्होंने दावा किया कि सोनम की मां को उसके अफेयर और साजिश की पूरी जानकारी थी, फिर भी उसने हमें कुछ नहीं बताया. ऐसे परिवार को समाज में जगह नहीं मिलनी चाहिए.
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' के तहत सोनम, राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इंदौर पुलिस ने बताया कि सोनम ने हत्या के बाद राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश की. 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट और रेनकोट जैसे सबूतों ने सोनम की साजिश को उजागर किया.
इस हत्याकांड ने रघुवंशी समाज में भारी आक्रोश पैदा किया है. समाज ने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की थी. अब अशोक रघुवंशी की बहिष्कार की मांग ने इस मामले को सामाजिक स्तर पर और गरमा दिया है. रघुवंशी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी कहा है कि अगर इस मामले में सोनम के परिवार की संलिप्तता पाई गई तो पूरे परिवार का समाज से बहिष्कार किया जाएगा. फिलहाल शिलांग पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों से गहन पूछताछ करने जा रही है, ताकि इस सनसनीखेज हत्याकांड की सभी कड़ियां जोड़ी जा सकें.