जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मध्य प्रदेश के छतरपुर में सैकड़ों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस हमले में देशभर से आए 26 पर्यटकों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार रात को आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान पड़ोसी देश के खिलाफ आतंकवादियों को पनाह देने और उनका समर्थन करने के लिए नारेबाजी की गई. हमले में मारे गए लोगों के लिए छत्रसाल चौक पर मोमबत्तियां भी जलाई गईं.
विरोध प्रदर्शन में शामिल मध्य प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, "पहलगाम हमले से हर भारतीय बहुत दुखी है. छुट्टियां मना रहे निहत्थे और निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या की गई. हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार पहलगाम हमले में मारे गए हर पर्यटक के बदले 50 आतंकवादियों को मारे. जवाबी हमला इतना भीषण होना चाहिए कि ऐसे संगठनों की जड़ें हिल जाएं."
भाजपा नेता ने कहा कि इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता स्पष्ट है, क्योंकि यह पड़ोसी देश के सेना प्रमुख आसिफ मुनीर द्वारा कश्मीर के बारे में बोलने और हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अंतर करने के कुछ ही दिनों बाद हुआ है.
उन्होंने कहा, "प्रदर्शनकारियों में वरिष्ठ नागरिक, पेंशनभोगी संघों और नागरिक संगठनों के सदस्य शामिल थे. हमने पाकिस्तान का राष्ट्रीय ध्वज जलाया."