scorecardresearch
 

'पाकिस्तान और उसके पिछलग्गुओं की कायराना हरकत का जवाब देने पूरा देश एकजुट है', पहलगाम अटैक पर CM मोहन यादव का बयान

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को 'पाकिस्तान की कायराना हरकत' करार दिया और कहा कि पूरा देश इस हमले का जवाब देने के लिए एकजुट है. उन्होंने इस हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया, जिसमें इंदौर निवासी भी मारा गया.

Advertisement
X
सुशील नथानियल अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे.
सुशील नथानियल अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को 'पाकिस्तान की कायराना हरकत' करार दिया और कहा कि पूरा देश इस हमले का जवाब देने के लिए एकजुट है. उन्होंने इस हमले में निर्दोष लोगों की मौत पर दुख जताया, जिसमें इंदौर निवासी भी मारा गया.

आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर हमला किया, जिसमें कम से कम 28 लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर दूसरे राज्यों से आए थे.

CM ने भोपाल में एक बयान में कहा, "यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है... पाकिस्तान और उसके 'पिछलग्गू' (पिछलग्गू) की इस कायराना हरकत का जवाब देने के लिए पूरा देश एकजुट है. हमारी सरकार बहुत अच्छी योजना के साथ आगे बढ़ रही है. हम सभी बाबा महाकाल (भगवान महाकालेश्वर) से प्रार्थना करेंगे कि भविष्य में ऐसी कायराना हरकत दोबारा न हो," 

बता दें कि इंदौर निवासी सुशील नथानियल (58)  ईस्टर मनाने के लिए अपनी पत्नी, बेटी और बेटे के साथ जम्मू-कश्मीर गए थे. नथानियल इंदौर से करीब 200 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में मैनेजर थे.  उनके निधन पर शोक जताते हुए सीएम यादव ने कहा, "मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें." 

Advertisement

इस बीच, पहलगाम में हुए जानलेवा आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में घूम रहे मध्य प्रदेश के कई पर्यटक जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं. वे अपने मूल स्थानों की यात्रा के लिए ट्रैवल एजेंटों से संपर्क कर रहे हैं.  यह जानकारी ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (TAAI) के एक अधिकारी ने इंदौर में दी. 

टीएएआई के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने एक समाचार एजेंसी को बताया, ''आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश के अधिकांश पर्यटक अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा को निर्धारित समय से पहले समाप्त करना चाहते हैं और जल्द से जल्द घर लौटना चाहते हैं.''

जादौन ने बताया कि मंगलवार रात से ही ट्रैवल एजेंटों के पास पर्यटकों के ढेर सारे फोन कॉल आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के कई निवासी, जिन्होंने आने वाले दिनों और हफ्तों में जम्मू-कश्मीर जाने की योजना बनाई थी, अब अपनी बुकिंग रद्द करने के लिए ट्रैवल एजेंटों से संपर्क कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि टीएएआई की जम्मू-कश्मीर इकाई पहलगाम हमले से प्रभावित पर्यटकों की यात्रा और होटल ठहरने की व्यवस्था करके उनकी सहायता कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement