scorecardresearch
 

'मेरा पति ग्रेजुएट है, वही करेगा पटवारी का काम...,' ग्रामीणों से बोली महिला पटवारी, Video वायरल

मध्य प्रदेश के आगर मालवा की एक महिला पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला पटवारी ने ग्रामीणों से कहा कि मेरा पति ग्रेजुएट है, वही पटवारी का काम करेगा. आरोप है कि इस दौरान महिला पटवारी ने ग्रामीणों को धमकी भी दी. इस मामले में तहसीलदार ने जांच करवाने की बात कही है.

Advertisement
X
पटवारी रेखा जादमे.
पटवारी रेखा जादमे.

मध्य प्रदेश की एक महिला पटवारी का वीडियो सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि 'मेरा पति ग्रेजुएट है, वो पटवारी का काम करेगा.' वीडियो सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, आगर मालवा जिले की ग्राम पंचायत खाखरी की हलका पटवारी रेखा जादमे के पास ग्रामीण गांवों मे दिए गए जमीनी पट्टे की जानकारी लेने पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों से महिला पटवारी रेखा के पति ने पूरे मामले को लेकर बात कर रहे थे.

यहां देखें Video

ऐसे में जब ग्रामीणों ने किसी बात पर कहा, मैडम आप बताइए, तो पटवारी मैडम नाराज हो गईं. महिला पटवारी रेखा जादमे ने ग्रामीणों से तपाक से कह दिया कि मेरा आदमी ग्रेजुएट है और वो पटवारी का काम करेगा.

तहसीलदार बोले- मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई

इस दौरान मौके पर किसी ने पटवारी की इस बात का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोगों का कहना है कि नौकरी मैडम की लगी है और काम उनके पति कर रहे हैं. इस पूरे मामले में तहसीलदार कमल सोलंकी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जाएगी. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ग्रामीण अवतार सिंह गुर्जर ने कहा कि बीते दिनों गांव में एक पंचायत हुई थी, जिसमें पट्टा वितरण के लिए पटवारी पहुंची थीं. उस दौरान पटवारी मैडम से पट्टा वितरण की लिस्ट मांगी थी.

इस पर महिला पटवारी ने कहा कि इस मामले में मेरे पति पूरी देखरेख करते हैं. जब उनसे कहा कि पटवारी आप हैं तो देखरेख पति क्यों करते हैं. इस पर महिला पटवारी ने कहा कि मेरा पति ग्रेजुएट है, वही पटवारी का काम करेगा.

Advertisement
Advertisement