scorecardresearch
 

MP: सड़क हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेंगे ₹25000, मोहन कैबिनेट ने दी मंजूरी

MP सरकार की कैबिनेट मीटिंग में इंदौर और भोपाल मेट्रो के उद्घाटन की घोषणा की गई, जिसका लोकार्पण PM नरेंद्र मोदी करेंगे. साथ ही, दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी उद्घाटन होगा. शहरों के विकास के लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण स्थापित किए जाएंगे, जिनके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे.  

Advertisement
X
MP Govt Cabinet Meeting
MP Govt Cabinet Meeting

मध्य प्रदेश सरकार ने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर इंदौर के ऐतिहासिक राजबाड़ा में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की. नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में 'राहवीर योजना' के तहत सड़क हादसे के घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25 हजार रुपए दिए जाएंगे. 

कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि महिला सशक्तिकरण सरकार का महत्वपूर्ण एजेंडा है. इस दिशा में 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के जम्बूरी मैदारी में 2 लाख महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके अलावा, कामगार महिलाओं के लिए आवास सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें केंद्र सरकार का सहयोग प्राप्त होगा.

MSP में इजाफा, पिछले बार से 62% अधिक खरीदी
कैबिनेट ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई कदम उठाए. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाकर 2400-2500 रुपए किया गया है, साथ ही बोनस देकर खरीद मूल्य को 2600 रुपए तक ले जाया गया. साथ ही बताया गया कि इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 62 फीसदी अधिक खरीद हुई और 20 हजार करोड़ रुपए किसानों को वितरित किए गए. कृषि आधारित उद्योगों और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जा रहा है. 26 से 28 मई तक नरसिंहपुर में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा.

Advertisement

PM मोदी करेंगे इंदौर और भोपाल मेट्रो का उद्घाटन
मीटिंग में इंदौर और भोपाल मेट्रो के उद्घाटन की घोषणा की गई, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. साथ ही, दतिया और सतना हवाई अड्डों का भी उद्घाटन होगा. शहरों के विकास के लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में मेट्रोपॉलिटन विकास प्राधिकरण स्थापित किए जाएंगे, जिनके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे.  

ओंकारेश्वर को 2100 करोड़ रुपए
देवी अहिल्याबाई की स्मृति में सूबे के कई शहरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा, ओंकारेश्वर में एक बड़े सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना के लिए 2100 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement