मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. यहां 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को स्तन कैंसर के लक्षण मिले हैं. आमतौर पर यह बीमारी महिलाओं में पाई जाती है, लेकिन इस केस ने मेडिकल जगत को भी चौंका दिया है.
इस मामले की जांच कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता गर्ग ने की. उन्होंने बताया कि मरीज उनके निशुल्क कैंप में आया था और उसने गांठ जैसा दर्द होने की शिकायत की. पहले सुई के माध्यम से जांच की गई, जिसमें कैंसर के लक्षण मिले. जब गहराई से जांच की गई, तो पुष्टि हुई कि मरीज को स्तन कैंसर है.
65 साल के बुजुर्ग को हुआ स्तन कैंसर
डॉ. श्वेता गर्ग ने बताया कि यह मध्य प्रदेश में पुरुष स्तन कैंसर का पहला मामला है. उन्होंने इसे इंटरनेशनल पब्लिकेशन के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने मरीज और उसके परिजनों को तुरंत अच्छे अस्पताल में ऑपरेशन कराने की सलाह दी है.
मध्य प्रदेश में पुरुष स्तन कैंसर का पहला मामला
छतरपुर जिले में कैंसर ऑपरेशन की सुविधा नहीं है, इसलिए डॉ. गर्ग ने मरीज को आयुष्मान कार्ड का उपयोग करते हुए बाहर इलाज कराने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि वह कैंसर को लेकर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाने के लिए शिविर लगाती हैं और लोगों की समय रहते जांच कराती हैं. यह मामला न सिर्फ मेडिकल जगत के लिए बल्कि आम लोगों के लिए भी एक बड़ा सबक है कि किसी भी तरह की गांठ या असामान्य लक्षण को हल्के में न लें.