कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 37 मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान की मांग की है. कांग्रेस ने इस बाबत एक पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सत्तारुढ़ दल भाजपा ने अपनी सरकार का दुरूपयोग कर मतदान को प्रभावित किया है.
दरअसल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भेजे पत्र में कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए लिखा, '13 नवंबर, 2024 को विजयपुर विधानसभा का मतदान सम्पन्न हुआ लेकिन समूचे क्षेत्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के संरक्षण में भाजपा नेताओं, असामाजिक तत्वों एवं बाहरी राज्यों से चुनाव प्रचार के नाम पर आए अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा 37 मतदान केन्दों पर फर्जी मतदान कराया गया है. मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित किया गया तथा प्रशासन मौन बना रहा जिसकी शिकायत कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा द्वारा दिनांक 13.11.2024 को निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर श्योपुर को की गई है."
कांग्रेस ने आगे लिखा, "मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्राप्त शिकायत के आधार पर निम्नानुसार मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान हुआ है, तांडव हुआ है, सेक्टर अधिकारी के साथ मारपीट हुई, दलित आदिवासी एवं गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमकाकर उन्हें मताधिकार से वंचित किया गया है. इन सभी 37 मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान की मांग की गई है."
विजयपुर के इन मतदान केंद्रों पर पुर्नमतदान की मांग
193 - सहसराय, 69–जोखेर (भैरोपुर) 07-टर्राखुर्द, 21-खैरोदा कला, 33, बरोली, 03-बलानी, 05–बलानी, 06–बलानी, 155-धामनी, 25 - अरोदरी, 213 - खुरजन, 16-टर्राकला, 17 - टर्राकला, 115–गोटा, 116–गोटा, 54-खूंटका झोपडी ओछा, 13 - खाडी नं.2, 102 - सुनवई, 103 - वुनवई, 283- जाखदा, 12–डोकर का, 80 - वीरपुर, सीखेडा,, 28 - सुमरेररा की झोंपडी, 194-सहसराय, 195– सरसाराम, 312- टिकरोली, 314 - बांसरैया, 308- सेसईपुरा, 30 - सेसईपुरा, 106–दोर्द, 107–दोर्द, 108- दोर्द, 25-अरोदरी, 26-अरोदरी, 117 - गोहटा, 118 - गोहटा, 65- जिमरछा
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी समर्थित अराजक तत्वों ने कई जगहों पर लोगों को मतदान से रोकने का भी काम किया और कई जगहों पर फ़र्ज़ी पोलिंग करवायी गयी जिससे मतदान प्रभावित कर बीजेपी प्रत्याशी को फायदा पहुंचने की कोशिश की गई है.