scorecardresearch
 

MP: कर्जा चुकाने के लिए मामा ने ही करवाया भांजे को किडनैप, 1 करोड़ की मांगी थी फिरौती, खुलासे से दंग रह गए लोग

Bhopal News: कर्जा चुकाने के लिए अपने ही सगे भांजे को एक मामा ने किडनैप करवा दिया और फिरौती के लिए अपनी बहन से 1 करोड़ रुपए की मांग भी करवा दी. खैर, यह नाटक ज्यादा देर नहीं चला और पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर दिया.

Advertisement
X
घायल बैंककर्मी राहुल. (फोटो:Aajtak)
घायल बैंककर्मी राहुल. (फोटो:Aajtak)

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक कंस मामा को गिरफ्तार किया है जिसने कर्जा चुकाने के लिए अपने ही सगे भांजे को किडनैप करवा दिया और फिरौती के लिए अपनी बहन से एक करोड़ रुपए की मांग भी करवा दी. हालांकि, उसका नाटक ज्यादा देर नहीं चला और पुलिस ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा करते हुए किडनैपिंग के मास्टरमाइंड मामा और 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के मुताबिक, 11 नवंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक शख्स घायल अवस्था में रातीबड़ इलाके की एक सुनसान जगह पर पड़ा हुआ है और उसका काफी खून बह चुका है. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच शुरू की तो पता चला घायल युवक का नाम राहुल है और वह एमपी नगर के एक निजी बैंक में काम करता है. 

शुक्रवार को हंसराज और आदित्य नाम के 2 शख्स उसके पास आए और बोले कि उनका बैंक लोन मंज़ूर नहीं हो रहा है और उसमें कोई परेशानी सामने आ रही है जिसे वह चलकर दूर करवाए. इस पर राहुल उनके साथ कार में सवार होकर चला गया. आरोप है कि कार में पीछ की सीट पर बैठे आदित्य ने राहुल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया जिससे वह बेसुध हो गया. इसके बाद उसके हाथ बांध दिए और उसे रातीबढ़ में सुनसान जगह छोड़कर चले गए. 

Advertisement

इस दौरान आरोपियों ने राहुल के फोन से उसकी मां को कॉल कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी, लेकिन मां ने फोन काट दिया. इसके बाद राहुल की मां ने उनके भाई यानी राहुल के मामा अनुपम को कॉल कर सारी बात बताई तो दोनों पुलिस थाने गए और घटना की जानकारी दी. 

राहुल को पुलिस अस्पताल में भर्ती करा ही चुकी थी, लिहाज़ा होश में आते ही उसने पुलिस को जो बयान दिया उसके आधार पर एक आरोपी हंसराज को पुलिस ने हिरासत में लिया और जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. हंसराज ने बताया कि पूरी साजिश राहुल के मामा अनुपम ने ही रची थी और इसके लिए बकायदा 50 हज़ार रुपए भी दिए थे. 

इसके बाद पुलिस ने अनुपम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह हंसराज के साथ मिलकर प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करते हैं जिसमें उन्हें घाटा हो गया था, क्योंकि अनुपम को यह मालूम था कि उसके जीजाजी यानी राहुल के पिता का निधन हो जाने के बाद सारा रुपया और प्रॉपर्टी उनकी बहन के नाम है, इसलिए भांजे राहुल को किडनैप करने का प्लान बनाया ताकि फिरौती के लिए जब फोन आए तो वह बहन पर इमोशनली दबाव बनाकर फिरौती दिलवा दें.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आरोपी मास्टरमाइंड मामा और किडनैपिंग करने वाले 2 आरोपियों हंसराज और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है.

 
 

Advertisement
Advertisement