scorecardresearch
 

IPS अफसर की विदाई: बैंड-बाजे लेकर निकाला 6 KM लंबा रोड शो, जमकर नाचे पुलिसवाले

अपने कप्तान की विदाई को उनके अधीनस्थ पुलिस महकमे ने यादगार बना दिया. जिले के एसपी और IPS अफसर यशपाल सिंह राजपूत को ऐसी विदाई दी गई जिसे वो शायद पूरी ज़िंदगी नहीं भूल पाएंगे. उनके विदाई के मौके पर 6 किलोमीटर से भी लंबा रोड शो आयोजित किया गया. इस मौके पर जिले के सभी थाना प्रभारी खास ड्रेस कोड में नजर आए.

Advertisement
X
मंडला पुलिस ने अपने कप्तान को दी यादगार विदाई.
मंडला पुलिस ने अपने कप्तान को दी यादगार विदाई.

मध्य प्रदेश में जारी हुई आईपीएस अफसरों  की तबादला सूची में मंडला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत का नाम भी था. IPS अधिकारी यशपाल का ट्रांसफर मंडला से शाजापुर कर दिया गया है. मंडला में करीब 2 साल 5 महीने रहने के बाद वह सोमवार को अपने पदभार मुक्त हो गए. इस मौके पर अपने कप्तान की विदाई को उनके अधीनस्थ पुलिस महकमे ने यादगार बना दिया. पुलिस अधीक्षक को ऐसी विदाई दी गई जिसे वो पूरी ज़िंदगी याद रखेंगे.

आईपीएस अफसर यशपाल सिंह राजपूत की विदाई के मौके पर 6 किलोमीटर से भी लंबा रोड शो आयोजित किया गया. इस मौके पर जिले के सभी थाना प्रभारी ख़ास ड्रेस कोड में नज़र आए. सभी ने सफ़ेद रंग के कुर्ता-पायजामा के साथ सिर पर साफा भी पहना हुआ. ऐसा लग रहा था कि मानो सभी बाराती हैं. किसी शादी की तरह इस समारोह में भी सब कुछ था बैंड-बाजा और बाराती. 

फ़र्क़ सिर्फ इतना था कि इस बारात के 'दूल्हे' यानी पुलिस अधीक्षक घोड़े या बग्गी में सवार न होकर ओपन जिप्सी में अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के साथ सवार थे. जहां से भी यह काफिला निकला लोग इसे देखते रह गए. 

रैली के पहले होटल ग्रांड किंगफ़िशर में  पुलिस अधीक्षक के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. इसके बाद यहां से शाही अंदाज़ में बंगले के लिए पुलिस कप्तान का काफिला रवाना हुआ. पहले बजरंग चौक, महाराजपुर पुलिस स्टेशन में एसपी का स्वागत आतिशबाजी व फूल-मालाओं से हुआ. पुलिस महकमे ने बैंड की धुन में जमकर डांस किया. 

Advertisement

इसके बाद रपटा घाट में काफिला नर्मदा पूजन के लिए रुका. एसपी ने पूरे विधि विधान से नर्मदा पूजन किया. नर्मदा पूजन के बाद काफिला फिर आगे बढ़ा. नेहरू स्मारक, पुलिस लाइन में भी कप्तान का जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान पूरे रास्ते जगह-जगह नाचते दिखे पुलिस अधिकारी.

इसके बाद काफिला बंगले पर पहुंचा जहां कप्तान के माता-पिता ने अपने बेटे की आरती उतारी. इस मोके पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत काफी भावुक नज़र आए. उन्होंने इस मौके पर समूचे पुलिस परिवार का आभार जताया. 

इस मौके पर यशपाल सिंह राजपूतने कहा, आज मुझे मंडला में 2 साल 5 महीने पूर्ण हुआ है. शासन के आदेश अनुसार मुझे नए जिले शाजापुर की कमान सौंपी गई है.आज मैं जिला मंडला से विदा हुआ हूं. मैंनेयहां से चार्ज दिया है.  मेरे प्रिय साथीगण एडिशनल एसपी साहब, एसडीओपी, थाना प्रभारी, सभी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल सभी लोगों ने मुझे प्यार दिया है. उसके लिए बहुत ज्यादा आभारी हूं. मेरे  लोग, पत्रकार बंधु, जिला प्रशासन, न्याय व्यवस्था सभी लोगों ने मुझे सहयोग किया जिस वजह से मेरा यह कार्यकाल निर्विवाद रूप से पूर्ण हुआ है और मैं नए जिले का पदभार ग्रहण करने जा रहा हूं. इस विदाई को जिंदगी भर याद रखूंगा. यह काफी भावुक क्षण है. देखें Video:-

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement