मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर दरांती से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर जहर खाकर खुदकुशी कर ली. आरोपी शराब पीने का आदी था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, यह घटना बुधवार को जिला मुख्यालय से करीब 47 किलोमीटर दूर कैलारस थाना क्षेत्र के खुमानपुरा गांव में हुई. मृतक दंपति की पहचान लीलाधर का पुरा गांव के रामविलास कुशवाह (55) और सरोज (50) के रूप में हुई है.
कैलारस थाना प्रभारी संतोष बाबू गौतम ने बताया, "शराब के आदी रामविलास कुशवाह ने शराब के नशे में पत्नी पर दरांती से हमला कर दिया. बाद में उसने जहर खा लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में उसकी पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया." उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है.
अधिकारी ने बताया कि कुशवाह की बड़ी बहू गुड़िया ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसने अपनी बड़ी बेटी नंदिनी को फोन किया और लड़खड़ाती आवाज में बताया कि उसने अपनी मां की हत्या कर दी है और खुद भी जहर खा लिया है.
इसके बाद कुशवाह के परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने उसे मृत पाया. गंभीर हालत में उसकी पत्नी को कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.