मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सकरा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवक ने एक किशोरी की केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि लड़की की मां ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था. यह घटना मंगलवार की सुबह तड़के हुई.
15 साल की एक लड़की से प्रेम करता था आरोपी
पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस गांव में रहने वाला राकेश रैकवार नामक युवक 15 साल की एक लड़की से प्रेम करता था. पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले राकेश लड़की की मां से मिला और शादी की इच्छा जताई, लेकिन लड़की की मां ने उम्र और जाति के अंतर के कारण यह प्रस्ताव ठुकरा दिया.
परिजनों ने बताया कि राकेश ने उस समय गुस्से में कहा था कि वह लड़की को किसी और से शादी नहीं करने देगा. इसी के चलते मंगलवार की सुबह वह चुपके से उस कमरे में घुस गया, जहां किशोरी अपनी बड़ी बहन के साथ सो रही थी.
पुलिस के अनुसार, राकेश ने किशोरी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. किशोरी की चीखें सुनकर उसकी बड़ी बहन जाग गई, लेकिन तब तक राकेश वहां से फरार हो गया.
परिजन तुरंत लड़की को अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपी राकेश रैकवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश में टीमें बनाई गई हैं.
पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार है लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई तनाव ना फैले.