
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार की रात को एक शख्स शराब के नशे में टावर पर चढ़ गया. जब लोगों ने उसे उतरने के लिए कहा तो वह टावर पर एक कपड़े से फांसी का फंदा गले मे लगाकर लोगों को डराने लगा.
इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी खबर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शख्स को समझा-बुझाकर उतरने के लिया मनाया.
जैसे ही शख्स टावर से उतर कर जमीन पर आने वाला ही था कि अचानक से उसका मन बदल गया और वह वापस चढ़ने लगा.

उसको वापस ऊपर चढ़ता देख पुलिस के जवान और स्थानीय लोग टावर पर चढ़ गए और उसको खींच कर नीचे उतार लिया. इसके बाद भीड़ में मौजूद लोगों ने उस शख्स पर थप्पड़ों की बौछार कर दी. कुछ लोगों ने आरोपी को लातों से भी मारा.
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस के अनुसार एक अज्ञात शख्स शराब के नशे में टावर पर चढ़ा था और कुछ देर बाद उतर गया.