मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर शनिवार को राज्य का पहला पॉड होटल यात्रियों के लिए खोल दिया गया. इस आधुनिक सुविधा का उद्घाटन भोपाल सांसद आलोक शर्मा और डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया. यह पॉड होटल मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया गया है, जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर विश्राम की सुविधा मिल सके.
दरअसल, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी और प्रतीक्षालयों की सीमित क्षमता को देखते हुए इस पॉड होटल की शुरुआत की गई है. लंबे समय से भोपाल स्टेशन पर एक सुव्यवस्थित, साफ-सुथरे और सुविधाजनक रेस्ट एरिया की मांग की जा रही थी. इसे अब इस पॉड होटल के माध्यम से पूरा किया गया है.
यह भी पढ़ें: MP: भोपाल नगर निगम का बजट पेश, प्रॉपर्टी टैक्स और जल कर में हुई बढ़ोतरी
इस पॉड होटल की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या स्टेशन पर ऑफलाइन की जा सकती है, लेकिन इसके लिए यात्रियों को अपना पीएनआर नंबर देना अनिवार्य होगा. वहीं, होटल की खासियतों की बात करें तो, कुल 78 पॉड्स की सुविधा उपलब्ध होगी. इसमें 58 सिंगल पॉड्स, जिसमें 40 पुरुषों के लिए और 18 महिलाओं के लिए. साथ ही 20 फैमिली पॉड्स, जिसमें 2 वयस्क और 2 बच्चों के लिए उपयुक्त होंगी.
देखें वीडियो...
इसके अलावा सभी पॉड्स में तकिया, बेडशीट, पढ़ने की लाइट, चार्जिंग सॉकेट, फोन, लॉकर और हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा होंगी. अब बात करते हैं किराए कि, तो सिंगल पॉड बुकिंग शुल्क 3 घंटे के लिए ₹200, 6 घंटे के ₹350, 9 घंटे के लिए ₹500, 12 घंटे के लिए ₹700 और 24 घंटे के लिए ₹900 होगी. वहीं, फैमिली पॉड बुकिंग शुल्क 3 घंटे के लिए ₹400, 6 घंटे के लिए ₹700, 9 घंटे के लिए ₹900, 12 घंटे के लिए ₹1100 और 24 घंटे के लिए ₹1500 होगी.
इस पॉड होटल की शुरुआत से यात्रियों को सफर के बीच बेहतर आराम और सुविधाएं मिलेंगी. खासकर ट्रांजिट में रुके यात्रियों के लिए यह सुविधा बहुत उपयोगी साबित होगी. रेलवे प्रशासन का यह कदम यात्रियों के अनुभव को और भी बेहतर बनाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है.