scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: इंस्टाग्राम से हुआ प्यार, जन्मदिन मनाने मुंबई से खरगोन आई लड़की, फिर क्यों दे दी जान

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में 14 वर्षीय मुंबई निवासी आरुषी लोकरे ने इंस्टाग्राम के जरिए 18 वर्षीय चिराग राठौर से दोस्ती की, जो प्यार में बदल गई. चिराग का जन्मदिन मनाने के लिए आरुषी बिना परिवार को बताए खरगोन आई. परिवार ने समझाया, लेकिन दोनों ने खेत में स्थित कुएं में कूदने का प्रयास किया. ट्रैक्टर चालक और ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन आरुषी की मौत हो गई. चिराग का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुंबई थाने को भेजा.

Advertisement
X
लड़की मुंबई से आई और खरगोन में दे दी जान. (Photo: ITG)
लड़की मुंबई से आई और खरगोन में दे दी जान. (Photo: ITG)

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुआ प्यार एक नाबालिग लड़की की जान ले गया. 14 वर्षीय आरुषी लोकरे मुंबई की रहने वाली थी. उसने इंस्टाग्राम के जरिए 18 वर्षीय चिराग राठौर से दोस्ती की, जो खरगोन के मंडलेश्वर क्षेत्र के जलूद गांव में रहता है. महज दो माह में दोस्ती प्यार में बदल गई.

दो दिन पहले चिराग का जन्मदिन था और आरुषी ने बिना परिवार को बताए अपने प्रेमी का जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई से खरगोन पहुंची. चिराग और आरुषी को उनके परिवार ने समझाने की कोशिश की और लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी दी. यह बात दोनों को बुरी लगी और वे गांव के पास खेत में स्थित कुएं में कूद गए.

दोनों कुएं में कूद गए
आसपास खेतों में काम कर रही महिलाओं ने किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी और कुएं की ओर दौड़ी. वहां ट्रैक्टर चालक गोविंद देवड़ा ने तुरंत कुएं में कूदकर और अन्य लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला. दुर्भाग्यवश, नाबालिग आरुषी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चिराग को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने लड़की के परिजनों को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराया. चिराग का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच के लिए मुंबई थाने को भेज दिया है. वहीं, मीरा भाईंदर पुलिस थाना में लड़की के परिजनों ने गुमशुदा और अपहरण का केस पहले ही दर्ज करा रखा है.

Advertisement

यह घटना सोशल मीडिया के माध्यम से शुरू हुए प्यार और किशोरावस्था में फैसलों की गंभीरता को उजागर करती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के उपायों पर भी ध्यान देगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement