scorecardresearch
 

MP: कांग्रेस के इस बड़े नेता ने दिया बयान, बोले 'पार्टी में है गुटबाज़ी का कैंसर'

मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाज़ी सालों से जगजाहिर है. हालंकि कांग्रेस नेता सार्वजनिक रूप से इसे कभी स्वीकार नहीं करते थे. लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुलेआम कहा है कि कांग्रेस में एक कैंसर है और वो है गुटबाज़ी का.

Advertisement
X
जीतू पटवारी- फाइल फोटो
जीतू पटवारी- फाइल फोटो

मध्यप्रदेश कांग्रेस में गुटबाज़ी सालों से जगजाहिर है. हालंकि कांग्रेस नेता सार्वजनिक रूप से इसे कभी स्वीकार नहीं करते थे. लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुलेआम कहा है कि कांग्रेस में एक कैंसर है और वो है गुटबाज़ी का.

दरअसल, कांग्रेस का महू में 27 जनवरी को एक बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी आ रहे हैं. इसी कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में जीतू पटवारी धार ज़िले में थे. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि 'कांग्रेस में एक कैंसर है. ग्रुपिज्म और गुटबाजी का कैंसर. या तो इस गुटबाजी के कैंसर को खत्म करना पड़ेगा या फिर हमें खत्म होना पड़ेगा'. 

कार्यक्रम के बाद जब जीतू पटवारी वापस जा रहे थे तो पत्रकारों ने इस बयान पर उनकी प्रतिक्रिया लेनी की कोशिश की तो जीतू पटवारी ने बीजेपी की गुटबाज़ी पर बोलते हुए कहा 'गोविंद राजपूत और भूपेंद्र सिंह एक दूसरे को गाली देते हैं. इंदौर में भी सुमित्रा महाजन के पोते के शोरूम पर बीजेपी पार्टी के लोगों ने हमला किया. बीजेपी के एक पार्षद ने दूसरे पार्षद के परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने गुटबाजी का सच स्वीकार किया'

Advertisement

बीजेपी ने ली चुटकी
जीतू पटवारी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि 'हम कहते थे कि कांग्रेस में गुटबाजी, अंतर्कलह जमकर है तो जीतू पटवारी मना करते थे. हमने कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह द्वारा जीतू पटवारी को आड़े हाथों लेने का मामला उठाया तो पटवारी मना करते रहे और कमलनाथ जी ने 24 घंटे बाद झूठा ट्वीट भी करवा दिया. अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के क्षेत्र धार जिले में जीतू पटवारी ख़ुद कह रहे है कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है. अब हम जीतू पटवारी से पूछते हैं कि वो कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर किसे मानते हैं. कमलनाथ जी को दिग्विजय सिंह जी को या उमंग सिंघार, अरुण यादव, अजय सिंह को? उन्हें ख़ुद ही स्पष्ट करना चाहिए.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement