scorecardresearch
 

PFI का फरार सदस्य अरेस्ट, ATS को खदेड़ने के लिए पड़ोसियों ने फेंके गाड़ियों पर पत्थर

PFI के फरार सदस्य बासित खान को जब गिरफ्तार किया गया तो उस दौरान उसके परिजनों और पड़ोसियों ने MP ATS की टीम पर पत्थर फेंके, जिससे गाड़ियों के शीशे टूटे गए. बता दें कि हाल ही में इंदौर कोर्ट में पीएफआई के लिए जासूसी करते हुए एक युवती को पकड़ा गया था. इस मामले में भी बासित खान के तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

MP News: मध्यप्रदेश एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े फरार आरोपित बासित ख़ान को श्योपुर से गिरफ़्तार कर लिया है. शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पिछले साल पीएफआई के 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन बासित खान फरार हो गया था, तभी से एटीएस उसकी तलाश कर रही थी.

बासित खान पीएफआई की लीगल सेल NCHRO का कामकाज संभालता था. बताया जा रहा है कि जब बासित खान को गिरफ्तार किया गया तो उस दौरान उसके परिजनों और पड़ोसियों ने एटीएस की टीम पर पत्थर भी फेंके, जिससे गाड़ियों के शीशे भी टूटे गए.

आपको बता दें कि हाल ही में इंदौर कोर्ट में पीएफआई के लिए जासूसी करते हुए एक युवती को पकड़ा गया था. इस मामले के भी बासित खान के तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है. 

गौरतलब है कि पिछले महीने ही मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक सुनवाई के दौरान अदालत की कार्यवाही का वीडियो रिकॉर्ड करने वाली युवती सोनू मंसूरी को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि एक वकील ने उसे वीडियो बनाने और इस्लामिक संगठन पीएफआई को भेजने के लिए कहा था और उसे इस काम के लिए 3 लाख रुपये दिए गए थे.   

Advertisement

5 साल के लिए प्रतिबंधित है PFI

बता दें कि केंद्र ने सितंबर 2022 में पीएफआई और उसके कई सहयोगियों को आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकी समूहों के साथ "लिंक" रखने और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कड़े आतंकवाद विरोधी कानून के तहत पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.   


 

Advertisement
Advertisement