MP News: रायसेन जिले के सिलवानी-बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र पटेल के 2 वर्षीय पोते दिव्यम के अपहरण की गुत्थी पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा ली. पुलिस ने दो आरोपियों को छिंदवाड़ा के तामिया से मासूम दिव्यम के साथ और एक आरोपी को बेगमगंज से गिरफ्तार किया. दिव्यम का अपहरण गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ग्राम पलोहा में उसके घर के बाहर से हुआ था.
सूचना मिलते ही एसपी पंकज कुमार पांडे और एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे मौके पर पहुंचे. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तीन थानों की पुलिस को जांच में लगाया. एसपी पांडे ने मौके का बारीकी से मुआयना कर पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए. पुलिस टीमों ने कुछ ही घंटों में एक आरोपी को बेगमगंज से और दो को तामिया से दिव्यम के साथ गिरफ्तार कर लिया. मासूम दिव्यम पूरी तरह सुरक्षित है.
दिव्यम गुरुवार सुबह 11 बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद परिजन परेशान हो गए. हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हर पहलू की जांच की और समय रहते दिव्यम को बरामद कर लिया. दिव्यम के मिलने की खबर से परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जब पुलिस दिव्यम को लेकर उसके घर पहुंची, तो ग्रामीणों ने फूल बरसाकर और पटाखे जलाकर पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया. ग्रामवासियों और बेगमगंज के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को शाल, श्रीफल और फूलों से सम्मानित किया. पुलिस की इस तत्परता की पूरे जिले में सराहना हो रही है.
एसपी पंकज कुमार पांडे ने बताया कि तीनों आरोपी दिव्यम के रिश्तेदार थे. उन्हें पता था कि कहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, उसी जगह से उन्होंने अपहरण किया. आरोपियों ने दिव्यम के घर एक लेटर छोड़ा था, जिसमें डेढ़ किलो सोने की मांग की गई थी और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. जांच में पता चला कि अपहरण में परिवार के रिश्तेदार ही शामिल थे.