scorecardresearch
 

बवंडर में पतंग की तरह उड़ गया शादी का टेंट और मंडप, मची अफरा-तफरी, सामने आया Video

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कुसुंबिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान बारातियों को भोजन कराने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच धूल के गुबार के साथ बवंडर में टेंट और मंडप पतंग की तरह उड़ गया. लोहे के पाइप सहित उड़े टेंट को देखकर अफरा-तफरी मच गई. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद हैरान करने वाला है.

Advertisement
X
हवा में पतंग की तरह उड़ गया टेंट. (Video Grab)
हवा में पतंग की तरह उड़ गया टेंट. (Video Grab)

मध्य-प्रदेश के खरगोन में बवंडर में शादी सामारोह का टेंट और मंडप लोहे के पाइप सहित पतंग की तरह उड़ गया. कुछ लोगों ने उड़ रहे टेंट को पकड़कर बचाने का प्रयास किया, लेकिन बवंडर के बीच जब धूल का गुबार उठा तो लोग भाग खड़े हुए. इस मामले का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि 45 बाई 45 का टेंट 200 फीट ऊंचाई तक उड़ गया.

जानकारी के अनुसार, खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या थाना क्षेत्र के कुसुंबिया गांव में दोपहर के समय जबरदस्त बवंडर आया. इस दौरान शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. शादी की तैयारी में जुटे लोग इधर-उधर बचने की कोशिश करने लगे. इसी बीच धूल के गुबार के साथ तेज बवंडर आ गया, जिसमें 45 बाई 45 के टेंट और मंडप पतंग की तरह करीब 200 फीट की ऊंचाई तक उड़ गया.

यहां देखें वीडियो

तेज हवा के बीच कुछ लोगों ने लोहे के पाइप को पकड़कर टेंट को उड़ने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन बवंडर की गति को देखकर लोग छोड़कर भाग निकले. इस दौरान शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे कुछ लोगों ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

हवा में उड़ने के बाद बिजली के तारों पर गिरा टेंट

200 फीट तक की ऊंचाई तक उड़ने के बाद एक टेंट 11 केवी की बिजली लाइन पर गिर गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. लोहे के पाइप सहित टेंट जब हवा में उड़ने के बाद नीचे गिरा तो अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. 

दरअसल, गांव के टेरसिंह सुमाल की बेटी ज्योति का विवाह था. इस दौरान खेत में टेंट लगाया गया था. ग्राम पिछड़िया से बारात पहुंची थी. लगन के बाद मेहमानों को भोजन कराने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच बवंडर ने शादी समारोह की पूरी व्यवस्थाएं बिगाड़कर रख दीं.

Advertisement
Advertisement