scorecardresearch
 

Karam River Dam: बांध में रिसाव....जलस्तर अभी भी ज्यादा, सीएम शिवराज बोले- लोग अपने गांव ना लौटें

मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर बन रहे बांध में रिसाव के बाद से स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. जलस्तर अभी भी ज्यादा है और आने वाले दिनों में बारिश का भी अनुमान है. ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि वे अभी अपने गांव ना लौटें, अपनी जिंदगी को जोखिम में ना डालें.

Advertisement
X
सीएम शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिसाव के बाद विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
  • सीएम बोले- बेस्ट आपदा प्रबंधन का उदाहरण

मध्य प्रदेश के धार जिले में कारम नदी पर बन रहे बांध में जब से रिसाव शुरू हुआ है, स्थिति विस्फोटक बनी हुई है. जिस तेजी से जलस्तर बढ़ा है, उस वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे अभी अपने गांव ना लौटें. सरकार द्वारा जो राहत शिविर बनाए गए हैं, आने वाले कुछ दिन वहीं पर बिताए जाएं.

35 फीसदी पानी निकाला गया

जानकारी के लिए बता दें कि अभी बांध से पानी निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. सेना की भी इस काम में मदद ली जा रही है. लक्ष्य रखा गया है कि एक दिन के अंदर में 1 मीटर तक पानी कम किया जाएगा. लेकिन आने वाले दिनों में क्योंकि अभी बारिश का अनुमान भी लगाया जा रहा है, ऐसे में ये प्रक्रिया और ज्यादा लंबी खिच सकती है. इसी वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 18 आदिवासी गांव में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे अभी अपने घर ना लौटें. अपनी जिंदगी को जोखिम में ना डालें. सीएम के मुताबिक एक बार जब सारा पानी बाहर निकाल दिया जाएगा, तब मरम्मत का काम शुरू होगा. अभी तक 35 फीसदी पानी बाहर निकाल दिया गया है और जल्द ही और भी निकाला जाएगा.

Advertisement

शिवराज की अपील का कितना असर?

सीएम ने इस बात पर जोर दिया है कि पानी का बहाव काफी ज्यादा है, इसी वजह से जलस्तर को कम करने में ज्यादा समय जा रहा है और संकट भी बना हुआ है. वैसे मुख्यमंत्री को सामने से आकर ऐसी अपील इसलिए करनी पड़ी क्योंकि सरकार की तमाम अपीलों के बावजूद भी कई गांव के लोग वापस अपने घर लौटने लगे थे. खतरे को भापते हुए शिवराज सिंह चौहान ने खुद ही लोगों से प्रार्थना की है. अब इस अपील का कितना फायदा होता है, लोग उनकी बात मानते हैं या नहीं, आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.

विपक्ष ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

लेकिन इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष शिवराज सरकार पर हमलावर है और इसे एक बड़ा भ्रष्टाचार मान रहा है. कांग्रेस ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग कर दी है. वहीं CPIM ने तो मंत्री तुलसी सिलावट का इस्तीफा मांग लिया है. सवाल इस बात को लेकर भी है कि आखिर कैसे डैम में रिसाव शुरू हुआ, किसके स्तर पर लापरवाही हुई. विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार ने किसी भ्रष्ट कंपनी को डैम बनाने का काम सौंपा था जिसका खामियाजा आज भुगता जा रहा है.
 

Advertisement

तिरंगा खरीदने पहुंचे सीएम शिवराज

Advertisement
Advertisement