scorecardresearch
 

'कुरान के साथ गीता भी पढ़ें, रोशन होगा भविष्य', मदरसा छात्रों से बोले सीनियर IPS राजा बाबू सिंह

MP के एक सीनियर IPS अधिकारी का गणतंत्र दिवस के अवसर पर मदरसे के छात्रों को दिया गया संबोधन चर्चा का विषय बना हुआ है. ADG राजा बाबू सिंह ने छात्रों को धार्मिक समन्वय और राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हुए कुरान के साथ-साथ गीता पढ़ने की सलाह दी है.

Advertisement
X
राजा बाबू सिंह 1994 बैच के IPS अफसर हैं.(Photo:Insta/rajababusinghips)
राजा बाबू सिंह 1994 बैच के IPS अफसर हैं.(Photo:Insta/rajababusinghips)

MP की राजधानी भोपाल से लगे सीहोर जिले के दोराहा स्थित मदरसा इस्लामिया मदीनतुल उलूम में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक नई और ऐतिहासिक पहल देखने को मिली. जहां मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को सीनियर IPS अफसर राजाबाबू सिंह ने संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद मौलाना और मौलवी से बच्चों को पर्यावरण और वैज्ञानिक शिक्षा के साथ-साथ गीता के अध्याय पढ़ाने की अपील भी की, जिससे आपसी भाईचारे, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया जा सके.

इस कार्यक्रम को प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह ने ऑनलाइन माध्यम से संबोधित किया. यह पहल मदरसे के प्रमुख मौलवी अजीमुल्ला के प्रयास से संभव हो सकी.

अपने संबोधन में एडीजी राजा बाबू सिंह ने वरिष्ठ आलिम अमीन उल्ला से संवाद करते हुए कहा, ''जैसे कुरान इंसान को सही रास्ता दिखाता है, वैसे ही गीता भी जीवन को दिशा देने वाले प्रेरक विचार देती है. सभी धर्मग्रंथ मानवता, नैतिकता और सद्भाव का संदेश देते हैं. यदि बच्चों को कुरान के साथ गीता की सकारात्मक शिक्षाओं से भी अवगत कराया जाए, तो समाज में बेहतर सोच और संस्कार विकसित होंगे.'' 

ADG राजाबाबू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के विजन का उल्लेख करते हुए बच्चों को सकारात्मक सोच और जिम्मेदार नागरिक बनने की सीख दी.  

Advertisement
IPS राजा बाबू सिंह ने मदरसा छात्रों को दिया एकता का मंत्र.(Photo:ITG)

'आजतक' को ADG ट्रेनिंग राजाबाबू सिंह ने बताया, ''मौलाना साहब मेरे पुराने दोस्त हैं और मेरे गृह जनपद बांदा (UP) के हैं, तो उनका अनुरोध था कि मैं उनके मदरसे के बच्चो को संबोधित करूं. राष्ट्रीय पर्व पर मैंने उनको ऑनलाइन संबोधित किया और बताया कि आप लोग अच्छी तालीम ले रहे हैं. लेकिन मैंने कहा कि आप लोग कुछ और बातों का ध्यान रखें, क्योंकि वहां मौलाना साहब भी मौजूद थे, तो मैंने उनसे अनुरोध किया कि बच्चों को आप पर्यावरण के प्रति चेतना सिखाएं, क्योंकि यब सभी के लिए जरूरी है. 

दूसरा मैंने कहा कि हमारा देश एक बड़ा और उपमहाद्वीपीय देश है, तो भारत की एकता और अखंडता के लिए हमेशा तैयार रखें. 

तीसरा मैंने कहा कि आप बच्चों को वैज्ञानिक दृष्टि भी सिखाएं, क्योंकि वो सहिष्णु हैं और इस संसार में सर्वाइव करने के लिए बेहद जरूरी है. सच तक पहुंचने के लिए बहुत से मार्ग हैं और उन सभी मार्गों का हमें अध्ययन होना चाहिए. 

चौथा मैंने कहा कि पवित्र ग्रंथ कुरान का अध्ययन करें, लेकिन साथ ही हजारों सालों से मानव का पथ प्रदर्शन करती रही श्रीमदभागवतगीता का भी आप अध्ययन करें.'' 

यह भी पढ़ें: MP: ट्रेनिंग के दौरान पुलिस कांस्टेबल करें रामचरितमानस का पाठ, IPS अफसर का सुझाव

Advertisement

यह IPS अफसर पहले भी खबरों में रह चुके हैं, जब उन्होंने मध्य प्रदेश के सभी पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों को अपने रंगरूटों के लिए भगवत गीता और रामचरितमानस पाठ सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement