scorecardresearch
 

इंदौर में 40 घंटे के जाम में 3 मौतें, वकील ने कहा- 'लोग बेवजह घर से क्यों निकले'... NHAI ने दिया नोटिस

NHAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में 30 जून को सुनवाई के दौरान NHAI की ओर से पेश वकील द्वारा की गई टिप्पणी अथॉरिटी की आधिकारिक राय नहीं है. वकील ने यह बयान बिना किसी अधिकारिक अनुमति के दिया. उक्त वकील को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement
X
इंदौर में लगे 8 किलोमीटर लंबे जाम में तीन लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)
इंदौर में लगे 8 किलोमीटर लंबे जाम में तीन लोगों की मौत हो गई थी (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के इंदौर-देवास हाईवे पर 27 जून को लगे करीब 40 घंटे लंबे जाम के मामले में हुई तीन मौतों को लेकर जब हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी, तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से पेश एक वकील ने सवाल खड़ा किया कि लोग बिना काम के इतनी जल्दी अपने घर से निकले ही क्यों? इस टिप्पणी ने देशभर में विवाद खड़ा कर दिया. इस टिप्पणी पर नाराज़गी जताते हुए NHAI ने अपने वकील को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और कहा है कि यह टिप्पणी अथॉरिटी के आधिकारिक विचारों को नहीं दर्शाती.

NHAI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी कर कहा कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर पीठ में 30 जून को सुनवाई के दौरान NHAI की ओर से पेश वकील द्वारा की गई टिप्पणी अथॉरिटी की आधिकारिक राय नहीं है. वकील ने यह बयान बिना किसी अधिकारिक अनुमति के दिया. उक्त वकील को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

8 किलोमीटर लंबा जाम और तीन मौत

बता दें कि 27 जून को इंदौर-देवास हाईवे पर करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसमें 4000 से ज्यादा वाहन फंस गए थे. इस दौरान 3 लोगों की जान चली गई, जिनमें से दो की मौत हार्ट अटैक से हुई, जबकि तीसरे व्यक्ति की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई.

हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

इस मामले की सुनवाई जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी की बेंच ने की. पीड़ित की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने NHAI के दिल्ली और इंदौर ऑफिस, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, इंदौर के कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर के साथ ही निर्माण और टोल कंपनियों को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने सभी से 7 दिन के भीतर जवाब मांगा है, ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके और भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.

Advertisement

10 दिन की क्रशर यूनिट हड़ताल बनी जाम की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जाम की बड़ी वजह क्रशर यूनिट की 10 दिन लंबी हड़ताल रही, जिससे हाईवे निर्माण में देरी हुई. हालांकि NHAI का कहना है कि उन्होंने पहले ही 3-4 महीने का समय काम पूरा करने के लिए मांगा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement