इंदौर में द्वारकापुरी पुलिस ने बेटे और बहू के खिलाफ बुजुर्ग की शिकायत पर केस दर्ज किया है. शिकायत में कहा गया है कि छह महीने पहले बहू और बेटे ने बुजुर्ग पिता को मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया है. वह उन्हें खाना खर्चा भी नहीं देते हैं. बुजुर्ग पिता रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर हैं. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय फरियादी गोपी यादव ने शिकायत में कहा है कि उनके बेटे राजेश और बहू भारती यादव ने उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ सीनियर सिटीजन एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है.

रजत पैलेस कॉलोनी में फरियादी गोपी यादव का मकान है. इस मकान पर गोपी के बेटे राजेश ने कब्जा कर लिया है. बहू-बेटे ने पिछले साल गोपी को घर से निकाल दिया. इसके बाद से फरियादी गोपी अपने रिश्तेदारों के रहकर गुजर-बसर कर रहे हैं. बीते दिनों गोपी अपनी पोती के टीके के कार्यक्रम में घर आए थे. वह दो दिन रुके. इसके बाद बेटे ने फिर विवाद कर घर से बाहर कर दिया.
पुलिस ने बहू-बेटे को बुलाया, लेकिन दोनों नहीं पहुंचे
गोपी ने आरोप लगाया कि बहू खाने पीने को भी नहीं देती है. बुजुर्ग की हालत ऐसी नहीं है कि वह कोई काम कर सकें. वह पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचे. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद बुजुर्ग के बेटे और बहू को मौके पर बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी अलका मिनिया ने बताया कि बेटे-बहू पिता को परेशान करते थे. पिता ने पहले भी शिकायत की थी, लेकिन बेटा नहीं माना. हमने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर कार्रवाई की जा रही है.