scorecardresearch
 

Indore Election Result: इंदौर में 11 लाख+ वोटों से जीते BJP के शंकर लालवानी, NOTA भी पा गया 2 लाख से ज्यादा वोट

Indore Loksabha Seat Result: इंदौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने चुनावी नामांकन वापस लेकर बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी के लिए मैदान खाली कर दिया था. ऐसे में भगवा खेमे ने चुनाव में रिकॉर्ड जीत को टारगेट बनाकर काम किया.

Advertisement
X
Indore से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी और NOTA की सांकेतिक तस्वीर.
Indore से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी और NOTA की सांकेतिक तस्वीर.

Indore Loksabha Seat Result: मध्य प्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर लोकसभा सीट के घोषित चुनाव परिणाम से तीन बड़े रिकॉर्ड बन गए हैं. पहला यह कि किसी BJP प्रत्याशी (शंकर लालवानी) को सबसे ज्यादा वोट मिले. दूसरा देश में सबसे बड़ी जीत हुई है. तीसरा यह है कि भारत देश में पहली बार NOTA को 2.15 लाख से अधिक मत मिले.      

इंदौर से दूसरी बार संसदीय चुनाव में उतरे बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी को 12 लाख 26 हजार 751 वोट मिले हैं और करीब 11 लाख 75 हजार के अंतर से जीत हासिल हुई है. पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 10 लाख 68 हजार 569 था. तब लालवानी ने 5 लाख 47 हजार 754 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.  मतलब इंदौर में बीजेपी प्रत्याशी ने अपनी जीत का रिकॉर्ड तोड़ डाला है और देश में सबसे भी सबसे बड़े अंतर से फतह हासिल की है.  

बता दें कि गुजरात की नवसारी सीट से भाजपा उम्मीदवार सीआर पाटिल ने 2019 के लोकसभा चुनावों में सबसे अधिक अंतर से जीत दर्ज की, जहां उन्होंने अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी डीबी पाटिल को रिकॉर्ड 6 लाख 89 हजार मतों से हराया था. वहीं, अक्टूबर 2014 में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की प्रीतम मुंडे ने महाराष्ट्र के बीड से 6.96 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.   

Advertisement

इसके अलावा, NOTA को पहली बार देश में 2 लाख 18 हजार 674 वोट मिले हैं. यह भी रिकॉर्ड है. इससे पहले यह कीर्तिमान 2019 में बिहार की गोपालगंज लोकसभा सीट पर नोटा का रिकॉर्ड 51 हजार 660 वोट या लगभग 5 प्रतिशत मतदान था.   

शुरुाआत में इंदौर लोकसभा का चुनाव बिल्कुल ठंडा रहा. इसकी वजह है कि रिजल्ट शायद सबको पता था. दरअसल, इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अप्रत्याशित ढंग से चुनावी नामांकन वापस लेकर सियासी हलकों में खलबली मचा दी थी. बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी के सामने खाली मैदान छोड़ दिया था. हालांकि, कांग्रेस ने यहां बीजेपी को सबक सिखाने के मकसद से NOTA का प्रचार खूब किया था. शायद यही वजह है कि लगातार हो रही मतगणना के राउंड में NOTA को 2 लाख से अधिक वोट मिल गए.

मतगणना के दौरान के Updates:-

बीजेपी के शंकर लालवानी को अब तक 12 लाख 23 हजार 746 वोट हासिल हो चुके हैं. लालवानी मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी जीत यानी 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने वाले हैं. दूसरे नंबर पर NOTA है. नोटा को रिकॉर्ड 2.18 लाख से ज्यादा मत प्राप्त होने जा रहे हैं. जबकि बसपा प्रत्याशी संजय सोलंकी को 51 हजार से अधिक वोट मिले हैं.

Advertisement

इंदौर सीट से बीजेपी के शंकर लालवानी को अब तक करीब 12 लाख वोट मिल चुके हैं. दूसरे नंबर पर NOTA है. नोटा को रिकॉर्ड 2 लाख के करीब मत प्राप्त होने जा रहे हैं. जबकि बसपा प्रत्याशी संजय सोलंकी को 46 हजार वोट मिले हैं.

-  शंकर लालवानी- 9 लाख 50 हजार वोट प्राप्त कर चुके हैं. उनके मुकाबले बसपा के संजय को 40 हजार वोट हासिल हुए हैं जबकि NOTA को अब तक 1 लाख 65 हजार क करीब वोट मिल चुके हैं. 

- BJP के उम्मीदवार शंकर लालवानी- 8 लाख 14 हजार 380 वोट 
नोटा- 1 लाख 45 हजार 837
बसपा के संजय सोलंकी- 35 हजार 893

बीजेपी के शंकर लालवानी- 7 लाख 74 हजार 449 वोट 
नोटा- 1 लाख 38 हजार 265 
बसपा के संजय सोलंकी- 33 हजार 921 

बीजेपी के शंकर लालवानी पहुंचे 7 लाख के करीब. 6,97,885 वोटों से चल रहे हैं आगे. नोटा भी हुआ एक लाख के पार, मिले 1,18,748 मत. 

भाजपा प्रत्याशी लालवानी अब तक 537587 मतों से आगे, नोटा के खाते में अब तक आए 111691 मत

बीजेपी के शंकर लालवानी को 5 लाख 72 हजार 403 वोट मिल चुके हैं. इसके मुकाबले बसपा के संजय सोलंकी को 24 हजार 105 मत मिले हैं. इस चुनाव में NOTA 96 हजार से ज्यादा वोट लेकर दूसरे नंबर पर बना हुआ है.   

Advertisement

- 15वें राउंड में बीजेपी के शंकर लालवानी को 5 लाख 24320, बीएसपी संजय सोलंकी को 22 हजार 446 और नोटा 90267 वोट मिले.

बीजेपी के शंकर लालवानी 4,85,437 से आगे और नोटा को मिले 83,290 मत. 

- BJP के शंकर लालवानी आगे चल रहे हैं. 

- 8 बजे से डाक मत पत्रों की गिनती शुरू हुई.  

- स्ट्रांग रूम पहुंचे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी. 

यह भी पढ़ें: इंदौर में भाजपा की विजय लगभग तय, लेकिन क्या होगा जीत का अंतर? कांग्रेस बोली- NOTA बनाएगा रिकॉर्ड

इंदौर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर 61.67 फीसदी मतदान हुआ. इनमें 65.33 प्रतिशत पुरुष और 57.83 फीसदी महिला मतदाता शामिल हैं. इससे पहले 2014 के चुनाव में 62.26% और 2019 में 69.31% वोटिंग हुई थी. 

25 लाख से ज्यादा मतदाताओं वाली इंदौर लोकसभा सीट 8 विधानसभा सीट से मिलकर बनी है. इंदौर शहर के 5 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा देपालपुर, राऊ और सांवेर सीट इसमें शामिल हैं.

बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए बीते 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे. नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल दिन आखिरी दिन था. इससे पहले इस लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया. यही नहीं, कांग्रेस छोड़कर अक्षय बम ने बीजेपी का दामन भी थाम लिया था. 

Advertisement

पेशे से बिजनैसमैन बम ने इंदौर के BJP कार्यालय में मीडिया से अपनी सफाई में कहा था, कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद मैंने वोट हासिल करने के लिए खुद कड़ी मेहनत की, लेकिन इतना बड़ा चुनाव पार्टी संगठन के सहयोग के बिना नहीं लड़ा जा सकता था."

इंदौर लोकसभा सीट से पिछले आम चुनाव में बीजेपी के शंकर लालवानी ने 5,47,754 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. कांग्रेस के पंकज संघवी को बीजेपी उम्मीदवार ने परास्त किया था. इंदौर सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. लगातार 9 बार से बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल कर रही है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement