मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम ने रतलाम जिले से ट्रेन द्वारा इंदौर पहुंचे एक पति-पत्नी को 22 ग्राम एमडी ड्रग्स (मेफेड्रोन) के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को शहर के भंडारी ब्रिज के पास से पकड़ा गया, जहां वो संदिग्ध अवस्था में खड़े थे.
पति-पत्नी दोनों गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक महिला और पुरुष, संदिग्ध हालात में भंडारी ब्रिज के पास खड़े हैं और उनके पास मादक पदार्थ हो सकता है. इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की एक विशेष टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान जब पुरुष की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 22 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई.
गिरफ्तार दोनों आरोपी पति-पत्नी बताए जा रहे हैं और रतलाम जिले के निवासी हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वो ट्रेन से इंदौर पहुंचे थे और शहर में ड्रग्स की सप्लाई की योजना बना रहे थे. क्राइम ब्रांच यह पता लगाने में जुटी है कि ये लोग किस नेटवर्क से जुड़े हैं और इंदौर में किन लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले थे.
एमडी ड्रग्स एक अत्यंत खतरनाक सिंथेटिक मादक पदार्थ है, जिसकी बाजार में भारी मांग है और इसका दुरुपयोग युवाओं के बीच तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी इससे पहले भी इस तरह की तस्करी में शामिल रहे हैं या नहीं.
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह ड्रग तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है. एसपी (क्राइम) ने टीम की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की है और कहा है कि मादक पदार्थों के खिलाफ शहर में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ड्रग्स की यह खेप कहां से लाई गई और इसे किन-किन तक पहुंचाया जाना था.