scorecardresearch
 

'ये कोई जगह है Bullet मांगने की...' हॉस्पिटल में 'ब्लड' को 'बुलेट' सुन बैठे कलेक्टर साहब, मरीज के परिजन को जमकर लगाई डांट

MP News: हॉस्पिटल के मैटरनिटी वार्ड में मौजूद एक व्यक्ति ने कलेक्टर साहब से ब्लड (रक्त) की गुहार लगाई. लेकिन कलेक्टर साहब को लगा कि फरियादी Bullet (बाइक) मांग रहा है. कलेक्टर ने फरियादी को डांटते हुए कहा, 'क्या ये कोई जगह है Bullet मांगने की...'

Advertisement
X
गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने मरीज के परिजन को फटकार.
गुना कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने मरीज के परिजन को फटकार.

MP News: जिला अस्पताल का निरीक्षण करने गुना कलेक्टर जब मैटरनिटी वार्ड में पहुंचे तो समस्याओं का अंबार देखने को मिल गया. मैटरनिटी वार्ड में मौजूद एक व्यक्ति ने कलेक्टर साहब से ब्लड (रक्त) की गुहार लगाई. लेकिन कलेक्टर साहब को लगा कि फरियादी Bullet (मोटरसाइकिल) मांग रहा है. 

कलेक्टर ने फरियादी को डांटते हुए कहा, 'क्या ये कोई जगह है Bullet मांगने की...' लेकिन बाद में जब कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए. देखें Video:-

अस्पताल के निरीक्षण के दौरान महिला डॉक्टर्स पर रिश्वत मांगने के भी आरोप लगाए गए. कलेक्टर ने डॉक्टर्स को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया है. 

आगे-आगे आवारा सांड और पीछे-पीछे कलेक्टर साहब

जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे गुना कलेक्टर की एक और तस्वीर वायरल हो रही है. जहां उनका सामना अस्पताल परिसर में घूम रहे आवारा मवेशियों से हो गया. आगे-आगे आवारा सांड और पीछे पीछे कलेक्टर साहब चलते दिखाई दिए. हालांकि, कलेक्टर साहब के सुरक्षाकर्मी ने आवारा सांड को हटाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सांड अपने जोशीले अंदाज में आगे-आगे चलता रहा. जिला अस्पताल में आवारा पशुओं की मौजूदगी ने कलेक्टर साहब को नाराज कर दिया.

Advertisement

कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां पाई गई हैं, जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. महिला डॉक्टर्स पर रिश्वत मांगने के आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement