इंदौर के एमआईजी में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला को क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त प्रयास से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने बदमाश सलमान को पकड़ा तो उसने पुलिसकर्मियों पर पिस्तौल तान दी और भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुसिस ने उसे काबू कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को मुखबिर के जरिए सटीक लोकेशन मिली और इसे पकड़ लिया.
पुलिस पिछले दो महीनों से इस शातिर बदमाश को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. लेकिन ये बार-बार पुलिस को चकम देकर भाग जाता था. एसीपी नरेंद्र रावत ने बताया कि यह आरोपी काफी शातिर है, फोन का इस्तेमाल बेहद कम करता है और सोशल मीडिया के जरिए अपने साथियों के साथ संपर्क में रहता था. मुखबिर की सटीक सूचना के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला गिरफ्तार
28 साल के हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला के खिलाफ अलग-अलग थानों में करीब 32 केस दर्ज हैं. सलमान लाला के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 32 केस दर्ज
बताया जा रहा है कि वह पिस्टल को लोड कर कर ही घूम रहा था और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने शातिर बदमाश से उठक-बैठक भी लगवाई थी. एसीपी नरेंद्र रावत ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.