मध्य प्रदेश के ग्वालियर में निशा नामक युवती की 'अंधे कत्ल' की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका प्रेमी समीर कुशवाह निकला. सगाई तय होने और बातचीत बंद करने से नाराज समीर ने बेहद क्रूरता से निशा को मौत के घाट उतार दिया.
यह पूरा घटनाक्रम शहर के गिरवाई इलाके का है. यहां की रहने वाली निशा नाम की युवती की बीते मंगलवार को घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी. मृतका के गले पर हंसिए से वार किया गया था और चेहरे पर पत्थर मारा गया था.
घर के अंदर ही निशा की खून से लथपथ लाश मिली थी. शुरुआत में यह पूरा मामला अंधे कत्ल का था. पुलिस ने इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. मृतका के परिजनों ने समीर कुशवाह नाम के युवक पर अपना संदेह जाहिर किया.
ढाई साल का प्यार और खौफनाक अंत
पुलिस ने जब जांच कि तो इस बात का मालूम हुआ कि मृतका के समीर कुशवाह के साथ प्रेम संबंध थे. पुलिस ने समीर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
पुलिस ने मीडिया को बताया कि समीर के बीते ढाई साल से निशा के साथ प्रेम संबंध थे. इस दौरान निशा की एक बार सगाई हुई तो वह टूट गई थी. लेकिन 14 जनवरी को फिर से निशा की सगाई मुरैना में रहने वाले एक युवक के साथ हो गई थी.
समीर कुशवाह को यह बात नागवार गुजरी. खास बात यह थी कि समीर ने निशा से बात करने की कोशिश की, लेकिन निशा उससे ठीक से बात नहीं कर रही थी. इसी बात पर समीर को गुस्सा आ गया था.
दरिंदगी की सारी हदें पार
मंगलवार को समीर ने मौका पाकर घर में मौजूद निशा के पास पहुंचकर उस से फिर से बात की, लेकिन निशा ने समीर को घर से जाने के लिए कह दिया. आवेश में आकर समीर ने हंसिए से निशा के गले पर वार कर दिया.
निशा तड़प रही थी, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई थी. जिसके बाद समीर ने पत्थर उठाकर निशा के चेहरे पर वार कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद समीर वहां से भाग गया.
दिल दहला देने वाली इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी थी. हालांकि, पुलिस ने अब इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी समीर कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है.