scorecardresearch
 

'तुम्हारे फूफा जी प्रेसिडेंट ही क्यों न हों...', जब IPS मैडम ने रसूखदार को दिया तगड़ा जवाब, ब्लैक फिल्म वाली कार का किया चालान

New Year 2026 के स्वागत की तैयारियों के बीच ग्वालियर में ड्रंक एंड ड्राइव और ट्रैफिक नियमों की चेकिंग चल रही थी. इसी बीच एक ऐसी कार रुकी जिसके फ्रंट ग्लास तक पर काली फिल्म लगी थी. जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो कार सवार ने अपनी ऊंची पहुंच और 'फूफा जी' के रसूख का हवाला देने की कोशिश की.

Advertisement
X
IPS अनु बेनीवाल को रसूखदार युवक की कार से मिला डंडा.(Photo:Screengrab)
IPS अनु बेनीवाल को रसूखदार युवक की कार से मिला डंडा.(Photo:Screengrab)

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में न्यू ईयर से पहले पुलिस की सख्ती के बीच एक दिलचस्प और चर्चा में रहने वाला मामला सामने आया है. ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान जब एक कार वाले का चालान किया गया, तो उसने अपना रसूख दिखाने की कोशिश की. इसी दौरान मौके पर मौजूद महिला IPS अफसर ने मजाकिया लहजे में लेकिन सख्त जवाब दे दिया. अब यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

दरअसल, नए साल को लेकर पुलिस ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ सख्त चेकिंग कर रही है. इसी दौरान चेकिंग पॉइंट पर एक ब्लैक फिल्म वाली कार को रोका गया. कार की ब्लैक फिल्म हटाई गई और अंदर से एक डंडा निकाला गया. 

कार से उतरे युवक ने अपने फूफा की पहचान और रसूख का हवाला देने की कोशिश की. मौके पर मौजूद ASP अनु बेनीवाल ने साफ शब्दों में कह दिया, ''फूफा जी आपके चाहे प्रेजिडेंट ही क्यों न हों, चालान तो होगा और डंडा भी छोड़ कर जाना होगा.''

इस दौरान ASP ने हाथ में मौजूद डंडे को देखकर मजाकिया अंदाज में कहा, ''ये डंडा तो हमारे लायक है, बड़ा मजबूत है. पूरे घटनाक्रम के दौरान एएसपी मुस्कराती रहीं और सख्त लेकिन मानवीय अंदाज में बातचीत करती नजर आईं. देखें Video:- 

पुलिस का यह रवैया साफ संदेश देता है कि कानून सबके लिए बराबर है, चाहे कोई कितना भी रसूखदार क्यों न हो.

Advertisement

ASP अनु बेनीवाल ने बताया, ''कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.ड्रंक एंड ड्राइव या नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसकी कोई भी पहचान हो.''

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement