मध्य प्रदेश के पूर्व पर्यटन मंत्री और कुक्षी से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. उनके छोटे भाई देवेंद्र सिंह बघेल की पत्नी काम्या सिंह ने भोपाल के महिला थाने में यह केस दर्ज कराया है. एफआईआर में विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल, उनकी पत्नी शिल्पा सिंह बघेल, सास चंद्रकुमारी सिंह, बहन शीतल सिंह और पति देवेंद्र सिंह बघेल के नाम शामिल हैं.
काम्या सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि दहेज में लग्जरी कार न देने पर उनके साथ मारपीट की गई. साथ ही, उन्होंने शादी से पहले गलत जानकारी देने का भी आरोप लगाया.
पीड़िता काम्या के अनुसार, उन्हें बताया गया था कि उनके होने वाले पति देवेंद्र सिंह बघेल MBA पास हैं, लेकिन शादी के बाद पता चला कि वे केवल 8वीं कक्षा तक पढ़े हैं. यह मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 85, 351(2), 3(5) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत भोपाल के महिला थाने में दर्ज किया गया है.
बता दें कि कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल कमलनाथ सरकार के दौरान मध्य प्रदेश में पर्यटन मंत्री रह चुके हैं. अब विधायक और उनके परिवार पर एफआईआर के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है.