scorecardresearch
 

कैफे मालिक मर्डर केस में एक गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, आइसक्रीम खाते समय मार दी थीं 5 गोलियां

Crime News: अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की हत्या करने की योजना बनाई थी. लेकिन उनका टारगेट कार्यक्रम में नहीं आया. गिरोह ने अगली रात भुसारी पर गोकुलपेठ इलाके में उनके कैफे के बाहर हमला किया. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:META AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:META AI)

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक कैफे मालिक की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में एक गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हिरणवार गिरोह से हैं, जिन्होंने 15 अप्रैल को कैफे मालिक अविनाश भुसारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और वे फरार थे. 

डीसीपी राहुल मकनीकर ने बताया कि गिरोह ने 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य की हत्या करने की योजना बनाई थी. लेकिन उनका टारगेट कार्यक्रम में नहीं आया. गिरोह ने अगली रात भुसारी पर गोकुलपेठ इलाके में उनके कैफे के बाहर हमला किया. 

उन्होंने बताया कि उन्हें अपने मैनेजर के साथ आइसक्रीम खाते समय करीब से पांच गोलियां मारी गईं. पुलिस ने विशेष टीमें बनाईं और भोपाल, कोलकाता, विशाखापत्तनम, तिरुपति और गोंदिया में संदिग्धों पर नज़र रखते हुए कई राज्यों में तलाश शुरू की. 

पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य अपना स्थान छिपाने के लिए अक्सर मोबाइल फोन और सिम कार्ड बदलते रहते थे. लेकिन क्राइम ब्रांच ने कुछ आरोपियों को नवेगांव बांध रेलवे स्टेशन और अन्य को गोंदिया बस स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पुलिस ने शैलेश उर्फ ​​बंटी हिरणवार (31), अंकित हिरणवार (22), आदर्श उर्फ ​​गोट्या वाल्के (20), शिब्बू राजेश यादव (20), रोहित उर्फ ​​भिक्कू मेश्राम (20) को गिरफ्तार किया है, जो सभी नागपुर के काचीपुरा के निवासी हैं. 

पुलिस अभी भी 6 और आरोपियों की तलाश कर रही है. गिरोह ने हमले के लिए 1.2 लाख रुपए में 3 पिस्तौलें खरीदी थीं, उन्होंने बताया कि पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से गोलीबारी में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद करने के लिए पूछताछ कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement