scorecardresearch
 

एक्स गर्लफ्रेंड से टच में रहने पर 22 साल के लड़के का मर्डर...कब्रिस्तान के पास मिली थी अधजली लाश, अंगूठी से हुई शिनाख्त

Crime News: कब्रिस्तान के पास एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पता चला कि हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया है. इसी बीच अधजले शव से एक अंगूठी मिली, उसी से मृतक की पहचान हो गई. 

Advertisement
X
पानी से भरी बावड़ी से मृतक की बाइक निकालते पुलिसकर्मी.
पानी से भरी बावड़ी से मृतक की बाइक निकालते पुलिसकर्मी.

मध्य प्रदेश की सीहोर पुलिस ने जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जलाकर कब्रिस्तान के पास फेंक दिया था. मृतक की बाइक को भी पानी से भरी बावड़ी में फेंक दिया था. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका से बात करने पर पूर्व प्रेमी ने दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया था.

दरअसल, बीते दिनों कोतवाली थाना इलाके के तहत आने वाले अलीगढ़ कब्रिस्तान के पास एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या कर पहचान छिपाने शव को पेट्रोल डालकर जलाया गया है. इसी बीच, अधजले शव से एक अंगूठी मिली, उसी से मृतक की पहचान हो गई. 

मृतक की शिनाख्त साहिल अली पिता रेहमत अली (22 साल) के रूप में हुई थी. साहिल सीहोर के दाल मील के पास मण्डी का निवासी था. जिला एसपी मयंक अवस्थी ने एक टीम गठित की और जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ. 

कोतवाली थाना प्रभारी विकास खींची ने मीडिया को बताया, मंगलवार को मंडी निवासी साहिल उर्फ रहमत अली की अधजली लाश मिली थी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सीहोर के कस्बे के जमशेद नगर निवासी साजिद उर्फ सज्जू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो साजिद ने अपने दो साथियों आमिर पोलियो ओर जुबेर के साथ साहिल की हत्या करने की बात कबूली.

Advertisement

बावड़ी में फेंक दी थी बाइक

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जिस लड़की का पूर्व प्रेमी था, उस लड़की से मृतक साहिल के संबंध थे. इसी बात से गुस्सा होकर साजिद ने अपने दो साथियों के साथ साहिल की छुरी मारकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसको अलीगढ़ के कब्रिस्तान में पेट्रोल डालकर जला दिया. इसके बाद साहिल की मोटरसाइकिल एक पानी से भरी बावड़ी में फेंक दी थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement