scorecardresearch
 

शादी के लिए देसी जुगाड़: टैक्टर के सहारे बांधी रस्सी, दूल्हे को कंधे पर बैठाया और पार करा दी नदी

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के बीच बारातियों ने दूल्हे को कंधे पर बिठाकर उफनती नदी को पार कराया. बारातियों ने नदी के दोनों किनारे ट्रैक्टर में मोटी रस्सी बांधी और नदी को पार किया. सोशल मीडिया में इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
दूल्हे को कंधे पर बैठाकर नदी पार कराया
दूल्हे को कंधे पर बैठाकर नदी पार कराया

मध्यप्रदेश से आए दिन अनोखी बारात के वीडियो सामने आते रहते हैं. इधर दो दिनों से एमपी में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई नदी नाले उफान पर हैं. इस कारण कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया और बाढ़ जैसे हालात हो गए है.

इस बीच नरसिंहपुर जिले में शादी के लिए निकली बारात को उफनती नदी में रस्सी के सहारे पार कराया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. नरसिंहपुर के नोन पिपरिया गांव में भी भारी बारिश के चलते गांव के मुख्य मार्ग का शहर से संपर्क टूट गया. इसी बीच जबलपुर जिले के चरगवां गांव के रहने वाले मोहन पटेल की शादी 28 जून थी. बारात नरसिंहपुर के नोन पिपरिया गांव जानी थी. धूमधाम से बारात निकली लेकिन दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही नदी के पास फंस गई. यहां बारातियों ने उफनती नदी को रस्सी के सहारे पार किया.

ट्रैक्टर से रस्सी को बांधा

बारातियों ने पुलिया के दोनों तरफ ट्रैक्टर की मदद से एक मोटी रस्सी को बांधा. इसके बाद बरातियों ने दूल्हे को कंधे पर बैठाया और रस्सी के सहारे नदी को पार कराया. तेज बहाव होने के बावजूद भी कुछ लोगों ने पंडित और बाकी बरातियों को एक-एक करके नदी को पार कराया. इस तरह बारात दुल्हन के घर पहुंची. जहां शादी की सारी रस्में पूरी होने के बाद फिर से लोगों ने बारातियों और दूल्हा-दुल्हन को उसी तरह नदी पार कराई. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. दूल्हे के पड़ोसी सीताराम पटेल ने बताया कि खतरा बहुत ज्यादा था. अगर, बगैर रस्सी के सहारे वहां से निकलने की कोशिश करते तो बह जाते. शादी का मुहूर्त निकल ना जाए इस कारण मजबूरी में बारात को इस तरह उफनती नदी को पार करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement