मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जबलपुर में दिए गए अपने हालिया बयान को लेकर पैदा विवाद पर सफाई दी है. देवड़ा ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा हुई. उन्होंने कहा कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान करने वाला कोई विवादित बयान नहीं दिया, बल्कि सेना के सम्मान में ही बात की थी.
देवड़ा ने कहा, "मैंने स्पष्ट रूप से कहा था कि देश की सेवा कर रहे वीर जवानों के चरणों में पूरा देश नतमस्तक है. लेकिन मेरे इस बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे गैरजरूरी विवाद खड़ा हो गया."
डिप्टी सीएम आगे आरोप लगाया, "मेरे बयान को गलत तरीके से चलाने के पीछे किसी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. जनता सब जानती है. मैं हमेशा सेना और हमारे सुरक्षाबलों के सम्मान में बोलता आया हूं और आगे भी यही करूंगा."
प्रदेश के वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा, ''जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैंने जो बात कही थी, उसे गलत तरीके एवं तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. मैंने अपने भाषण में कहा था कि आतंकवादियों के खिलाफ सेना के जांबाज जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जो पराक्रम दिखाया है, उसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है. पूरा देश एवं देश की जनता उनके चरणों में नतमस्तक है व उन्हें प्रणाम करती है और मैं भी उन्हें प्रणाम करता हूं.
वक्तव्य में मेरा अभिप्राय यह था कि देश की रक्षा करने वाले सेना के जांबाज जवानों के चरणों में देश की जनता प्रणाम करती है, मेरे इस बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है. मैंने कोई ऐसा बयान हीं नहीं दिया है जिसके उसके लिए माफी मांगी जाए और न ही मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. जिस तरीके से बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है वह मन को बहुत आहत करने वाला है, ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''
बता दें कि यह विवाद तब शुरू हुआ, जब देवड़ा ने जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोलते हुए कहा था, "पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं."
इस बयान को विपक्ष ने सेना का अपमान बताकर बीजेपी पर हमला बोला था. कांग्रेस ने इसे 'शर्मनाक' और 'सेना के शौर्य का अपमान' करार देते हुए देवड़ा की आलोचना की.
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक अन्य नेता और कैबिनेट मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित बयान ने पहले ही सियासी उबाल पैदा कर रखा है.
डिप्टी CM देवड़ा की सफाई के बाद बीजेपी इस मामले को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश में है, ताकि पार्टी की छवि पर और असर न पड़े. लेकिन विपक्ष इसे सेना के सम्मान से जोड़कर और उछालने की रणनीति बना रहा है.