scorecardresearch
 

गोदी में लेकर बस से घर गया भांजी का शव, लोग बोले-मामा शिवराज के राज में ये क्या हो रहा है

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें एक माम अपनी भांजी का शव कंधे पर लेकर जा रहा है. बताया जा रहा है कि शव वाहन ना मिलने से उसने ऐसा किया. वो प्राइवेट बस से शव को अपने गांव लेकर गया. उसके पास ना तो गाड़ी नहीं करने के पैसे नहीं थे.

Advertisement
X
कंधे पर बच्ची का शव ले जाता हुआ युवक
कंधे पर बच्ची का शव ले जाता हुआ युवक

मध्य प्रदेश के छतरपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक मामा अपनी भांजी का शव कंधे पर ले जाने के लिए मजबूर हुआ. क्योंकि मृतक बच्ची के परिजनों को शव वाहन मुहैया नहीं कराया गया था. लोगों ने सवाल उठाया है कि मामा शिवराज के राज्य में ये क्या हो रहा है. 

जानकारी के मुताबिक मामा अपनी भांजी का शव कंधे पर रखकर इधर-उधर घूमता रहा. जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो शव को बस से लेकर अपने गांव के लिए रवाना हुआ. किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले पर अब तक अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

शव ले जाने के लिए नहीं मिला कोई वाहन
शव ले जाने के लिए नहीं मिला कोई वाहन

पाटन गांव में 4 साल की मासूम प्रीति अहिरवार की मिट्टी में दबने से मौत हो गई थी. जिसके बाद शव को छतरपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया था.  पोस्टमार्टम के बाद मामा अपनी भांजी के शव को कंधे पर लेकर सरकारी वाहन के लिए घूमता रहा.

भांजी के शव को प्राइवेट बस से गांव लेकर गया मामा
भांजी के शव को प्राइवेट बस से गांव लेकर गया मामा

 

जब कहीं से कुछ नहीं मिला तो वो शव को कंधे पर रखकर बस स्टैंड पर गया. फिर बस पकड़कर शव को बस से ले गया. उसके पास ना तो प्राइवेट शव वाहन के लिए पैसे थे और ना ही बस के किराए के. किसी ने उसको बस का किराया दिया और वह बस से अपनी भांजी का शव लेकर रवाना हुआ. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement