scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती का ओडिशा में मिला शव, साध्वी प्रज्ञा ने की CBI जांच की मांग

मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली युवती का शव संदिग्ध हालात में ओडिशा के जगन्नाथपुरी में बरामद हुआ है. परिजनों ने बेटी की हत्या का अंदेशा जताया है. वहीं, भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. युवती की हत्या बताते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है.

Advertisement
X
मृतक राधिका (फाइल फोटो)
मृतक राधिका (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती का शव संदिग्ध हालात में ओडिशा के जगन्नाथपुरी में बरामद हुआ है. परिजनों ने बेटी की हत्या का अंदेशा जताया है. वहीं, भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखा है. युवती की हत्या बताते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भेजे गए पत्र में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लिखा है कि सागर जिला के ग्राम आगासौद निवासी हरिओम कुशवाहा अपने परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा पर गए थे. उन लोगों ने 19 नवंबर को ओडिशा में जगन्नाथ पुरी के दर्शन किए. परिवार के लोग जगन्नाथपुरी स्थित होटल शांति पैलेस में रुके थे.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई 

वहां से 23 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे उनकी 18 साल की बेटी कुमारी राधिका लापता हो गई. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मगर, ओडिशा पुलिस ने शाम को प्राथमिकी दर्ज की. साथ ही पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की.

इसके बाद दुखी मन से परिजन अपने घर वापस आ गए. ओडिशा पुलिस ने 26 नवंबर को युवती के शव मिलने की सूचना दी. युवती का शव अधजला, हाथ की उंगली कटी और उसके साथ अमानवीय तरीके से रेप करके शव को समुद्र में फेंक दिया गया था.

Advertisement

आप से आग्रह है कि युवती राधिका का शव परिजनों को तुरंत सौंपा जाए. इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने का कष्ट करें. इससे उसके साथ न्याय हो और अपराधियों को कठोर दंड मिल सके.

Advertisement
Advertisement