scorecardresearch
 

MP: एक ही घर से उठी तीन अर्थियां, दमोह में दिल दहला देने वाली घटना

दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र में पति, गर्भवती पत्नी और दो साल की बच्ची के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वायड जांच में जुटे हैं. यह सामूहिक आत्महत्या है या कोई और साजिश, फिलहाल साफ नहीं हो सका है. एसपी श्रुतकृति सोमवंशी भी खुद घटनास्थल पर पहुंचीं और मामले की जांच की.

Advertisement
X
पति-पत्नी और दो साल की बच्ची फंदे से लटकी मिली (Photo: Screengrab)
पति-पत्नी और दो साल की बच्ची फंदे से लटकी मिली (Photo: Screengrab)

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में एक ही घर के अंदर पति, पत्नी और उनकी दो साल की मासूम बच्ची के शव फंदे से लटके मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस हृदयविदारक दृश्य ने न सिर्फ पड़ोसियों बल्कि पुलिस अधिकारियों को भी स्तब्ध कर दिया.

मृतकों की पहचान 30 साल के मनीष केवट, उनकी 24 साल की गर्भवती पत्नी यशोदा उर्फ माही केवट और दो साल की बेटी आरोही के रूप में हुई है. मनीष मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था. पुलिस के अनुसार, तीनों के शव घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर फंदे से लटके मिले, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है.

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला

घटना की सूचना मिलते ही तेंदूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर को सील कर साक्ष्य सुरक्षित किए गए. थाना प्रभारी मनीष बागरी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लेब (एफएसएल) की टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि हर एंगल से जांच की जा सके.

पुलिस को घटनास्थल से अब तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. यही कारण है कि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और गहरी साजिश छिपी हुई है. पुलिस परिजनों, रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है, ताकि परिवार की मानसिक स्थिति, आर्थिक हालात और हालिया घटनाक्रम की जानकारी जुटाई जा सके.

Advertisement

एसपी श्रुतकृति सोमवंशी मौके पर पहुंची

घटना की गंभीरता को देखते हुए दमोह की एसपी श्रुतकृति सोमवंशी भी खुद घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी पहलू को नजरअंदाज न किया जाए और सभी साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जाए. डॉग स्क्वॉड और तकनीकी टीम की मदद से आसपास के क्षेत्र की भी जांच की जा रही है. फिलहाल पुलिस यह मानकर चल रही है कि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement