मध्य प्रदेश के सतना में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हुए एक हिस्ट्रीशीटर युवक की सोमवार तड़के लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें करीब 10 लोग युवक पर हमला करते दिख रहे हैं. मृतक की पहचान 26 साल के शुभम साहू के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, यह हमला सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महादेवा मोहल्ले में हुआ.
पुलिस ने कई आरोपियों को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि शुभम साहू पर पहले से 11 आपराधिक मामले दर्ज थे और उसे पिछले साल निष्कासित भी किया गया था. पुलिस ने इस मामले में पंकज गौतम, रजनीश गौतम और विपिन गौतम को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में हत्या का कारण संपत्ति विवाद माना जा रहा है.
हमले के बाद गंभीर रूप से घायल शुभम को पहले जिला अस्पताल सतना ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने के कारण उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि शुभम साहू कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई में जिला महासचिव और युवा कांग्रेस में स्थानीय सचिव रह चुके थे. राज्य स्तरीय बसपा पदाधिकारी सीएल गौतम ने बताया कि शुभम ने शनिवार को भोपाल में बसपा की सदस्यता ली थी और रविवार रात को ही सतना लौटा था. हालांकि, उसे पार्टी में कोई पद नहीं दिया गया था.
एनएसयूआई का जिला महासचिव रह चुका था मृतक युवक
वहीं इस हत्या को लेकर पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से मिले वीडियो की जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. राजनीतिक हलकों में भी इस हत्या को लेकर चर्चाएं तेज हैं. परिजन और समर्थक न्याय की मांग कर रहे हैं.