मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादीशुदा महिला से एक तरफा प्यार करने वाले सिरफिरे युवक ने उसका नाम लेते हुए वीडियो वायरल किया है. वीडियो में वह कहता नजर आ रहा है, ''स्वाति ने उससे कहा है कि यदि वह थाना इंचार्ज की गाड़ी पर बम फेंक देगा तो वह उससे शादी कर लेगी.''
वायरल वीडियो में सौरभ गुप्ता नाम का युवक यह भी कहता दिखाई दे रहा है कि वह स्वाति से बहुत प्यार करता है और उसके कहने पर कुछ भी करेगा. अब सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, पुलिस को भी यह वीडियो मिला है.
पुलिस का कहना है कि वीडियो में जिस महिला का नाम युवक ले रहा है. उससे पूछताछ की जाएगी. यदि महिला इसकी पुष्टि करती है तो युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद चौक का रहने वाला सौरभ गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह कहता हुआ नजर आ रहा है कि स्वाति के लिए कुछ भी कर सकता हूं, स्वाति ने टीआई की गाड़ी पर बम फेंकने को कहा है, यदि वह टीआई की गाड़ी पर बम फेंक देगा तो वह उससे शादी कर लेगी. देखें Video:-
वीडियो बना रहा हूं, कुछ दिन में खबर आ जाएगी
सौरभ आगे कहता है, ''वीडियो बनाकर टीआई और एसपी को आगाह कर रहा हूं, स्वाति ने मुझसे जो कहा है, मैं अपने प्यार के लिए कुछ भी कर सकता हूं, मैं आने वाले कुछ दिनों में टीआई की गाड़ी पर बम फेकूंगा, बस ये वीडियो बना रहा हूं, कुछ दिन में खबर आ जाएगी, रानी मेरी जान है.''
महिला है शादीशुदा, सौरभ के कारण छोड़ा घर
बताया गया है कि जिस महिला का नाम सौरभ अपनी वीडियो में ले रहा है, वह उसके घर के करीब ही रहती थी. महिला के दो बच्चे भी हैं. सौरभ से तंग आकर महिला अपने बच्चों और पति के साथ दूसरी जगह रहने चली गई थी. फिर भी सौरभ ने महिला को तंग करना नहीं छोड़ा. यह भी पता चला है कि सौरभ के खिलाफ महिला ने पहले भी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
यह है पुलिस का कहना
कोतवाली प्रभारी अजय सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में जिस महिला नाम लिया जा रहा है उससे पूछताछ की जाएगी, यदि महिला ने ऐसा कुछ नहीं कहा जो सौरभ वीडियो में कहता हुआ दिखाई दे रहा है, तो युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
(रिपोर्ट - अमर ताम्रकर)