कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा सीहोर जिले के आष्टा पहुंची. इस दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मंदिर के सामने हाथ उठवाकर कांग्रेस के विधानसभा दावेदारों से कसम खिलवाई. पटवारी ने कहा कि यहां राधाकृष्ण का मंदिर, माता मंदिर और गणेश जी का मंदिर है. अब आप लोग हाथ ऊपर करो और कसम खाओ कि टिकट एक को मिलेगा, बाकी सब मिलकर काम करेंगे. कांग्रेस के दावेदारों से कसम खिलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में चल रही कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा बुधवार रात्रि में आष्टा पहुंची. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी शामिल हुए. इस दौरान जीतू पटवारी ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के दावेदारों को मंदिर के सामने हाथ करवाए और कसम खिलवाई कि टिकट किसी को भी मिले, काम सब मिलकर करेंगे और उसको जिताएंगे. यह पूरा वाकया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में जीतू पटवारी कह रहे है कि राधा कृष्ण का मंदिर, माता मंदिर, ये गणेश जी का मंदिर है. अब आप लोग हाथ ऊपर करो और कसम खाओ कि टिकट एक को मिलेगा, बाकी सब मिलकर उसको जिताओगे. हाथ पकड़ कर कसम खाओ. तुम्हें भगवान की सौगंध है. देखें Video:-
इससे एक दिन पहले सीहोर पहुंची कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा में जीतू पटवारी ने बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला. साथ ही कांग्रेस नेता ने बताया कि कांग्रेस की सूची आने वाले समय में जल्दी आएगी. लगभग 150 नाम सिंगल तय हो गए हैं.
मीडिया से चर्चा करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह के खिलाफ और नीतियों के खिलाफ लोगों में भयंकर आक्रोश है. युवा, किसान, व्यापारी, छात्र, कर्मचारी आज हर वर्ग परेशान है. सरकार के खिलाफ सड़कों पर हैं.
जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में सुनामी है. बीजेपी ने जितने बड़े नेता और सांसद उतारे हैं, सब कांग्रेस की सुनामी में बह जाएंगे. सीएम शिवराज के भावुक बयानों को लेकर कहा कि शिवराज सिंह जी को पता चल गया है कि समय आ गया है, जाने वाला हूं. इतने साल की सत्ता को भोगते हुए छोड़ना दर्दभरा तो रहता है. उनका दर्द दिख रहा है.
जातिगत जनगणना को लेकर कहा-
जीतू पटवारी जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि एक बहुत बड़ा वर्ग गरीब शोषित दुखी है. उसका संसाधनों, व्यवस्था, बजट में अधिकार नहीं है तो ये कैसे चलेगा? मैं मानता हूं कि ..जब जातिगत और वर्ण व्यवस्था देश में उसको नकारा नहीं जा सकता है, उसी आधार पर सारी व्यवस्था चल रही है. उनको भागीदारी मिले.