भोपाल से मुलताई जा रही एक बस बरखेड़ा के पास पलट गई. इससे 40 यात्री घायल हो गए. इसमें दस की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि बस में 65 यात्री सवार थे. पुलिस ने घायलों को औबेदुल्लागंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां पर सभी का प्राथमिक उपचार कर जो गंभीर रूप से घायल थे उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया.
दरअसल, एक प्राइवेट बस भोपाल से मुलताई जा रही थी. जो कि बरखेड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे चीख-पुकार मच गई. बस में करीब 65 यात्री सवार थे. इसमें करीब 40 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें 10 गंभीर रूप से घायल बताएं जा रहे हैं.
'तेज स्पीड में बस चला रहा था ड्राइवर'
इस हादसे को लेकर यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर काफी तेज स्पीड में बस चला रहा था. बरखेड़ा के पास ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी. बता दें कि नेशनल हाईवे-46 पर निर्माण कार्य चल रहा है. कंस्ट्रक्शन के चलते भारी मात्रा में एक लाइन पर मिट्टी डाली गई है. ये मिट्टी बारिश के पानी के साथ बहकर सड़क पर आ रही है. इस वजह से आए दिन यात्री चोटिल हो रहे हैं. साथ ही हादसे भी हो रहे हैं.
हादसे को लेकर बरखेड़ा चौकी प्रभारी का बयान
बरखेड़ा चौकी प्रभारी सुरेश वटकर ने बताया कि वाहन चालक द्वारा ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी. सभी घायल यात्रियों का उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जो लोग गंभीर रूप से घायल थे, उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया है.