scorecardresearch
 

पूल पार्टी में नशीला पदार्थ खिलाकर किशोरी से रेप... भोपाल में महिला इवेंट मैनेजर और बिजनेसमैन समेत 6 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पूल पार्टी के दौरान कपड़ा व्यापारी ने 15 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. फिलहाल मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पूल पार्टी के दौरान कपड़ा व्यापारी ने 15 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया. बताया यह भी जा रहा है कि एक अन्य व्यक्ति ने जादू-टोना कर बच्ची की बीमारी ठीक करने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ भी. मामला तब सामने आया जब बच्ची की मां ने टीटी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

जानकारी के अनुसार 21 जून को बच्ची किसी तरह अपनी मां को फोन करने में कामयाब हुई. जिसके बाद पुलिस ने उसे छुड़ाया. नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बच्ची की बाल कल्याण समिति ने काउंसलिंग की. जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. मामले की मुख्य आरोपी रिया यादव ने पूछताछ में पुष्टि की कि व्यापारी मुकेश ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें: सालों से नाबालिग बेटियों का रेप कर रहा था पिता, फिर ऐसे खुला राज... सब जानकर भी क्यों खामोश रही मां?

इलाज के नाम पर दुष्कर्म

बाल कल्याण समिति के साथ काउंसलिंग सत्र के दौरान और पुलिस को दिए बयान में लड़की ने बताया कि उसकी जान-पहचान रिया यादव नाम की महिला से उसकी सहेली माही के जरिए हुई थी. रिया एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती है. पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि 19 जून को इवेंट मैनेजर के तौर पर काम करने वाली रिया उर्फ ​​रितु यादव ने उसे स्वास्थ्य संबंधी मदद के बहाने करोंद स्थित अपने घर बुलाया. जब वह पहुंची तो वहां जहांगीराबाद का हनीफ शाह नाम का एक शख्स पहले से मौजूद था.

Advertisement

लड़की ने आरोप लगाया कि इलाज की आड़ में हनीफ ने उस पर जबरन कोई परफ्यूम लगाया और गलत हरकत की. लड़की ने बताया कि उस दिन हनीफ ने उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ की थी. पुलिस को दिए अपने विस्तृत बयान में 15 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि 20 जून को रिया यादव उसे खजूरी सड़क इलाके के एक फार्महाउस में ले गई. जहां खाने के कुछ देर बाद ही नाबालिग को पेट में तेज दर्द और उल्टी होने लगी. इसके बाद रिया उसे एक अलग कमरे में ले जाकर लिटा दिया.

पीड़िता ने बताया कि उस रात जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. रिया अपनी दोस्त माही के साथ कमरे में मौजूद थी. अगले दिन नाबालिग ने दावा किया कि रिया ने उसे बताया कि व्यवसायी मुकेश बालचंदानी ने उसके बेहोश होने पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. जब लड़की ने घर लौटने को कहा तो रिया ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसे बाहर जाने भी रोका.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज किया मामला

पुलिस के अनुसार रिया यादव ने अपने बयान में दावा किया कि वह नाबालिग को घर भेजना चाहती थी लेकिन लड़की की बिगड़ती हालत के कारण उसने ऐसा नहीं किया. रिया को डर था कि अगर लड़की उसी हालत में घर लौटी तो उसके परिवार को शक हो सकता है कि कुछ अनुचित हुआ है. 

Advertisement

इंडिया टुडे से बात करते हुए  डीसीपी जोन-1 शशांक ने पुष्टि की कि मामले के सिलसिले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों में इवेंट मैनेजर रिया यादव (23), कपड़ा व्यापारी मुकेश बालचंदानी (37), मुकेश का दोस्त कपिल, रिया का प्रेमी नावेद खान (22), नावेद का चचेरा भाई अनस (21) और स्वयंभू जादूगर हनीफ शाह (36) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भोपाल: दुष्कर्म का अड्डा बने रेस्टोरेंट पर चला बुलडोजर, हिंदू लड़कियों को नशा देकर किया जाता था बलात्कार

सभी पर अपहरण, बलात्कार, छेड़छाड़ और POCSO अधिनियम के प्रावधानों सहित गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल रिया की सहयोगी माही की तलाश में है, जिसकी मामले में भूमिका की जांच की जा रही है. डीसीपी शशांक ने कहा कि इस बात की प्रबल संभावना है कि नाबालिग लड़की को रिया यादव के आवास पर रखे जाने के दौरान और भी अधिक दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा हो.

पुलिस इस एंगल से भी कर रही है जाच

डीसीपी ने कहा कि हमें संदेह है कि रिया के घर पर भी नाबालिग के साथ कुछ अनुचित हुआ होगा, न कि सिर्फ फार्महाउस पर. इस पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस जांच कर रही है.  साथ ही यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या रिया यादव इवेंट मैनेजमेंट की आड़ में देह व्यापार तो कराती है.

Advertisement

जांचकर्ता यह भी जांच कर रहे हैं कि क्या उसने अपराध को अंजाम देने के बदले में व्यवसायी मुकेश बालचंदानी से पैसे लिए थे. इधर जहांगीराबाद के एक स्वयंभू जादूगर हनीफ शाह, जो प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर भी काम करता है. दावा किया गया है कि वह लोगों को सम्मोहित भी कर सकता है. कहा जा रहा है कि रिया ने नाबालिग और उसकी मां को बहकाने व पुलिस में मामला न दर्ज करवाने के लिए हनीफ से तथाकथित शक्तियों का इस्तेमाल करने के लिए कहा था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement