राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी मिली है. सचिन सूर्यवंशी नाम के एक शख्स ने फेसबुक पोस्ट करते हुए यह धमकी दी. शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
आरोपी सचिन सूर्यवंशी ने पहलगाम हमले से कनेक्शन जोड़ते हुए फेसबुक पर लिखा, "मैं कल के दिन आरिफ मसूद को मार दूंगा. मेरी जिम्मेदारी कौन लेगा, जेल से छुड़ाने की? देश हित में मारना-मरना पसंद है मुझे. जो नरसंहार हुआ है, उसके लिए देशद्रोही को मारूंगा, जो सपोर्ट कर रहे हैं."
सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होते ही पूर्व पार्षद मेवालाल ने शाहजहांनाबाद थाने पहुंचकर सचिन सूर्यवंशी नाम के फेसबुक यूजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए गिरफ्तारी की मांग की. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के पहलगाम के ऊपरी इलाकों में 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए. मृतकों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से आए पर्यटक थे.