scorecardresearch
 

बैटरी फटी या डायनामाइट? खेलते-खेलते हुआ विस्फोट, चार बच्चे बुरी तरह घायल

बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के मिलानपुर गांव में सोमवार की दोपहर विस्फोट होने के कारण चार बच्चे घायल हो गए .घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बच्चे बैटरी से खेल रहे थे और इस दौरान विस्फोट हुआ जिससे बच्चे घायल हुए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (ai image)
सांकेतिक तस्वीर (ai image)

मध्य प्रदेश के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के मिलानपुर गांव में सोमवार की दोपहर विस्फोट होने के कारण चार बच्चे घायल हो गए .घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बच्चे खेल रहे थे और इस दौरान विस्फोट हुआ जिससे बच्चे घायल हुए हैं. घायल बच्चों को तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया और उनका इलाज जारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल बाजार पुलिस और कोतवाली पुलिस के अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों और उनके परिजनों से चर्चा की .पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे बैटरी से खेल रहे थे और तार लगाकर लाइट जलाने की कोशिश कर रहे थे जिसके कारण बैटरी फट गई और बच्चे घायल हो गए.

हालांकि जिस तरह विस्फोट हुआ है उससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह विस्फोट डायनामाइट का था. बच्चे नदी किनारे खेलने जाते हैं. वह वहां से डायनामाइट उठाकर लाए थे और उससे खेल रहे थे. परिजन भी इस संभावना की पुष्टि कर रहे हैं और बता रहे हैं कि जो बैटरी घर में रखी थी वह सुरक्षित है.

बताया जा रहा है कि मछली मारने के लिए कुछ लोग नदी में डायनामाइट का उपयोग करते हैं जो की बहुत घातक होता है. ऐसा ही कोई डायनामाइट नदी किनारे छोड़ कर चला गया जिसे बच्चे उठाकर ले आए और इस डायनामाइट से खेलते समय यह हादसा हो गया. हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की घटना का कारण बैटरी फटना है या डायनामाइट से. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement