मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पदस्थ पुलिस उपाधीक्षक यानी डीएसपी संतोष पटेल (DSP Santosh Patel) अपनी मॉरल पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं. सोशल मीडिया डीएसपी के मानवीय संवेदनाओं से भरे वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में पुलिस अधिकारी ने एक दिल छू लेने वाली पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर की है. इसमें वह अपनी मां को सरकारी गाड़ी में बैठाकर घुमाते नजर आ रहे हैं.
जिले के बेहट में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल की मां गोल्हूबाई अपने पन्ना जिले स्थित गांव से ग्वालियर में बेटे के पास आई हैं. इस मौके पर पुलिस अधिकारी बेटा अपनी मां को ग्वालियर मेले घुमाने के लिए ले गया और वह भी अपनी सरकारी गाड़ी में. खास बात यह है कि थोड़ी दूर की यात्रा से पहले बुजुर्ग मां ने सरकारी वाहन को श्रद्धापूर्वक नमन किया.
इसको लेकर DSP बेटे ने लिखा, ''मां सरकारी गाड़ी में पैर छूकर बैठी. पूछा तो बोलीं कि जब हम घर छोड़कर गाड़ी में बैठते हैं तो वाहन जीवन व भगवान होता है, क्योंकि उसी के भरोसे ज़िंदगी सकुशल मंज़िल तक पहुंचती है. अब मैं भी की नकल कर वाहन को प्रणाम कर बैठा करता हूं. इज्जत दोगे-इज्जत मिलेगी. दुनिया में give and take का फॉर्मूला चलता है.'' देखें Video:-
पता हो कि सोशल मीडिया पर फेमस DSP संतोष पटेल कभी किसी दिन वह किसी बुजुर्ग या बच्चे की मदद करते नजर आते हैं, तो कभी-कभी अपनी मां से आत्मीय संवाद करते करते नजर आते हैं.
तकरीबन एक साल पहले ही डीएसपी संतोष पटेल अपनी मां गोल्हूबाई से मिलने के लिए पहुंचे थे. खेत में घास काट रही मां अपने बेटे को पुलिस अफसर की वर्दी में देख बेहद खुश हुई थीं.
मां से डीएसपी बेटे ने पूछा था, अब घास क्यों काट रही हो? तो जवाब मिला कि अगर घास नहीं काटूंगी तो भैंसें क्या खाएंगी? बेटे ने आगे कहा, पैसे से खरीद लेना. फिर मां से जवाब मिला कि चार लोग आते हैं, चाय के लिए दूध तो चाहिए होगा न. खाली बैठने से अच्छा हैं कि काम करें.
यह भी पढ़ें: बहन काट रही थी खेत में घास, DSP भाई ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद; बोले- हमारे लिए जिम्मदारियों के बोझ में दबी रहीं
मां और बेटे के बीच स्थानीय बोली में हुए संवाद का वीडियो काफी वायरल हुआ था. उस समय डीएसपी संतोष पटेल सोशल मीडिया पर छा गए थे.