scorecardresearch
 

BA में फेल हुई तो घर नहीं पहुंची कॉलेज छात्रा, सुनाई ऐसी कहानी कि दो दिन तक परेशान रहे घरवाले

BA फर्स्ट ईयर में फेल होने के बाद 17 साल की छात्रा ने फोन कर परिजनों को हैरान कर देने वाली कहानी सुनाई और मदद की गुहार लगाई. उधर, वह इंदौर से बस पकड़कर उज्जैन घूमने निकल गई. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो लड़की की पोल खुल गई.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्यप्रदेश के इंदौर में बेचलर ऑफ आर्ट (BA) फर्स्ट ईयर में फेल होने के बाद 17 साल की छात्रा ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली. इंदौर से उज्जैन पहुंची छात्रा ने खुद घरवालों को फोन पर अपने अपहरण के बारे में बताया. पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो लड़की की पोल खुल गई. 

बाणगंगा क्षेत्र के पुलिस थाना प्रभारी ने बताया, शुक्रवार रात को लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी का अपहरण हो गया है. पिता ने बताया था कि बेटी कोचिंग के लिए गई थी. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

उज्जैन में मिली छात्रा 

पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपने अपहरण की झूठी साजिश रची थी. उसने अगले दिन शनिवार को अपने पिता को फोन कर बताया कि उसका अपहरण हुआ है. उसे आकर बचा लिया जाए. जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में पुलिस को बताया. पुलिस लोकेशन ट्रैस करके उज्जैन पहुंची और उसे वहां से ढूंढ निकाला. 

पूछताछ में सुनाई झूठी कहानी 

लड़की ने बताया कि जब वह रिक्शे से घर जा रही थी. तभी रास्ते में रिक्शा चालक ने उसे किसी तरह बेहोश कर दिया. उसे जब होश आया तो उसने अपने आप को एक खेत में पाया. लड़की के बात करने के तरीके पर पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद लड़की ने सब सच-सच बता दिया. 

Advertisement

फिर सुनाई असली स्टोरी

लड़की ने बताया कि बीए फर्स्ट ईयर में फेल होने के कारण वह घर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी. इसलिए वह उज्जैन चली गई. वहां उसने महाकाल के दर्शन भी किए. पुलिस को उसके बैग से इंदौर-उज्जैन बस का टिकट मिला. पुलिस ने बताया कि फेल होने के डर से उसने यह सब किया, जिसके बाद पुलिस ने काउंसलिंग कर लड़की को उसके परिवार के हवाले कर दिया.

Advertisement
Advertisement